Friday, 11 February 2022

आजमगढ़ मोहल्लवासियों ने की नालों की सफाई, अपने खर्च पर करवा रहे है टूटे नालों का निर्माण।

 

आजमगढ़ मोहल्लवासियों ने की नालों की सफाई, अपने खर्च पर करवा रहे है टूटे नालों का निर्माण।



नहीं पहुंचते नगर पालिका के सफाई कर्मचारी आक्रोश व्याप्त।




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद मुख्यालय के सिधारी थाना क्षेत्र के मोहल्ला नरौली की। जहां पर नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई न किये जाने से आक्रोशित मोहल्लवासियों ने खुद फावड़ा उठाया और नालों की सफाई की।




 इतना ही नहीं जगह-जगह टूटे हुए नाले का भी मोहल्लेवासी अपने खर्च से मरम्मत करवा रहे हैं।



बता दें कि मोहल्ला नरौली में नालों की स्थिति बहुत ही दयनीय है। नियमित सफाई न होने से नाले का पानी सड़क पर बहता रहता है। हल्की सी भी बारिश हो जाने पर पूरा नाला रास्ते पर बहने लगता है।




 नालों की सफाई न होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।



 मोहल्लेवासियों द्वारा खुद नाले की पटिया को हटाकर नाले की सफाई की गई, इतना ही नहीं जहां-जहां पर नाला क्षतिग्रस्त था वहां पर मोहल्लेवासियों द्वारा अपने खर्च पर नाले का निर्माण करवाया जा रहा है।



 नगर पालिका कार्यालय से मात्र लगभग एक किलोमीटर की दूरी स्थित इस मोहल्ले पर नगर पालिका की नजर नहीं पड़ रही है। 



इस मामले में मोहल्लेवासियों ने सभासद सहित नगर पालिका पर शिथिलता का आरोप लगाया है। इस बावत सभासद प्रतिनिधि संतोष सोनकर से बात करने पर बताया कि मेरे द्वारा मोहल्ले की विभिन्न समस्याओं को लेकर ईओ और नगर पालिका चेयरमैन को कई बार शिकायती पत्र सौंपा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

No comments:

Post a Comment