आजमगढ़ सरायमीर नरईपुर में खुल्ले आम चल रही है कोटेदार की गुंडागर्दी ग्राम वासी है परेशान।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ कोतवाली थाना सरायमीर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नरईपुर का मामला सामने आया है की कोटेदार रामफेर द्वारा समय से राशन नही दिया जा रहा है।
वही ग्राम वासीयो ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि पर यूनिट पर 5 किलो राशन भी नही देते है कोटेदार।
साथ ही ग्राम वासियों ने यह भी आरोप लगाया की कोटेदार हर राशन कार्ड पर पांच-पांच किलो राशन काट लेते है।
जब इसका विरोध ग्राम वासियों ने किया तो कोटेदार ने कहा आप लोगों को जो करना है कर लीजिए आप लोगों को इसी तरह ही राशन मिलेगा वही कोटेदार बोले की मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है तुम लोग मेरा कुछ बना बिगाड़ नही पाओगे।
वही कुछ महिलाओ ने आरोप लगाया की मेरा अंतोदय कार्ड है उस पर भी केवल 10 किलो ही राशन मुझे दिया जा रहा है।
जबकि अंत्योदय कार्ड पर 35 किलो राशन मिलता है लेकिन कोटेदार द्वारा केवल 10 किलो ही राशन वितरण किया जा रहा है।
इस मौके पर सावित्री , अफसर अली , अतुल , हरिराम , अरविंद तिवारी , दीपक , सिराज , हरिश्चंद्र, सुनील कुमार मिश्रा , मोनू राय , आकाश , सरदूल , अमृता , संतोष यादव , केसरी, रामधारी , दुर्गा प्रसाद , हीरालाल, बलिराम , अरविंद , सहित आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।
आजमगढ़ सरायमीर से ओमकार राज की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment