Monday, 21 February 2022

आजमगढ़ शांति पब्लिक स्कूल द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों से मतदान करने की अपील की।


 आजमगढ़ शांति पब्लिक स्कूल द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से  लोगों से मतदान करने की अपील की।



आजमगढ़ गम्भीरपुर से राहुल पांडेय की रिपोर्ट।




 उत्तर प्रदेश आजमगढ़ विकासखंड मोहम्मदपुर के सिंघड़ा मे स्थित क्षेत्र का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शांति पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विद्यालय से निकलकर सिंघड़ा, सिधौनी, अंगनईया गांव में स्वीप योजना के अंतर्गत मतदान के लिए जागरूकता रैली निकाली तथा साथ साथ बच्चों ने अपने हाथों में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए स्लोगन लिखित तख्तियां लिए हुए थे।




 जिस पर लोकतंत्र की शान अवश्य करें मतदान, नर हो या नारी अबकी है मतदान की बारी, मेरा वोट मेरी आवाज, वोट हमारा है अधिकार के नारे बच्चे लगा रहे थे।



 इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक झिनकू यादव, अध्यापक आकाश यादव, एसके सर, मोहम्मद यूसुफ, राजनारायण, चंद्रशेखर,मनीष, अभिषेक, अंकित व अध्यापिका रोली, सृष्टि, रीमा, पूजा,निशा, उषा, सब्बो, अंशिका समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment