Monday, 28 February 2022

आजमगढ़ एसपी ने पांच आरक्षियों को दिया आर्थिक दंड


 आजमगढ़ एसपी ने पांच आरक्षियों को दिया आर्थिक दंड



तीन वर्षों तक मिलेगा न्यूनतम वेतन।


कार्य में लापरवाही पर एसओ तरवां समेत तीन के खिलाफ परिनिंदा प्रविष्टि।




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 470 कार्यदिवस तक अनुपस्थित रहे एक तथा पुलिस लाईन के निरीक्षण के दौरान बैरक में नशे की हालत में मिले तीन सहित कुल चार आरक्षियों पर चाबुक चलाते हुए आर्थिक दंड लगाया।




 जानकारी के अनुसार अब ये आरक्षी गण तीन वर्षों तक न्यूनतम वेतन पर कार्य करेंगे। इसी तरह पशुचोरी के एक मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने हीलाहवाली करने को अनुशासनहीनता मानते हुए एसपी द्वारा इस मामले में थाना प्रभारी तरवां उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी व हेड मोहर्रिर ओमप्रकाश यादव को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध नियम 14(2) की दंड नियमावली के अंतर्गत परिनिंदा प्रविष्टि प्रदान की गई है। 




मातहतों के खिलाफ एसपी द्वारा की गई सख्त कार्यवाही से महकमे में हलचल मची हुई है।

No comments:

Post a Comment