Thursday, 24 February 2022

आज़मगढ़ 50 हजार का ईनामी शराब माफिया नदीम पुलिस मुठभेड़ में जख्मी।


 आज़मगढ़ 50 हजार का ईनामी शराब माफिया नदीम पुलिस मुठभेड़ में जख्मी।




अहरौला क्षेत्र के सुखीपुर गांव के समीप भोर में हुई घटना

फरार चल रहे अन्य आरोपी शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होंगे- एसपी 




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ माहुल शराब कांड में लोगों की मौत होने के बाद चैतन्य हुई पुलिस की सक्रियता का नतीजा रहा कि गुरुवार की भोर में अहरौला क्षेत्र के सुखीपुर गांव के समीप फरार चल रहे 50 हजार का ईनामी शराब माफिया मोहम्मद नदीम मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से जख्मी हो गया। 



जानकारी के अनुसार घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अगुवाई में पुलिस ने थाना क्षेत्र के रुपईपुर गांव में मंगलवार की रात छापेमारी कर गांव के एक परिवार की तीन आलीशान कोठियों से लगभग रू 30 लाख कीमत की नकली शराब व कफ सिरप के साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्त रसायन व उपकरण आदि बरामद किया था।




 इस मामले में पुलिस ने शराब माफिया परिवार के मोहम्मद फहीम सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि परिवार के अन्य सदस्य व सहयोगी फरार चल रहे थे। 




फरार आरोपियों पर पुलिस उप महा निरीक्षक द्वारा 50-50 हजार के इनाम घोषित किए गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चार टीमें गठित की गई थीं, जो लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी।





 गुरुवार की भोर में पुलिस टीम को जानकारी मिली कि शराब माफिया मोहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद सईद क्षेत्र के सकतपुर से दुर्वासा धाम मार्ग की ओर पैदल जा रहा है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और फरार चल रहे मोहम्मद नदीम की सुखीपुर गांव के पास घेराबंदी कर ली गई। पुलिस की घेराबंदी देख मोहम्मद नदीम ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया, पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में उसके पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। 





घायल बदमाश को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया। उसके कब्जे से 32 बोर की अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं। गोली से घायल मोहम्मद नदीम को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।




 इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं शीघ्र ही सभी कानून के शिकंजे में होंगे।

No comments:

Post a Comment