आजमगढ़ रमाकान्त यादव सहित 16 के नामांकन पत्र खारिज।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी दस विधानसभा क्षेत्रों से कुल 133 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार हुई जांच में विभिन्न कारणों से 16 प्रत्याशी अपात्र पाए गए। जबकि 117 प्रत्याशी पात्र पाए गए।
अब 21 फरवरी 2022 को नाम वापसी के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।
इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
गोपालपुर में 11,
सगड़ी में 15,
मुबारकपुर 14,
आजमगढ़ सदर में 9,
निजामाबाद में 13,
फूलपुर-पवई में 12,
दीदारगंज में 15,
लालगंज में 10
एवं मेंहनगर में 8 प्रत्याशी पात्र पाए गए हैं।
जबकि विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया में 9,
आजमगढ़ सदर में 3,
दीदारगंज में 2
और विधानसभा मेंहनगर में 1, प्रत्याशी अपात्र पाए गए हैं।
जिन उम्मीदारों के नामांकन पत्र खारिज किए गए।
उनमें विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया से अलहिद पार्टी की अमरावती, असंख्य समाज पार्टी के पंकज कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी के इंद्रजीत, सर्वाेदय भारत पार्टी के जय प्रकाश मिश्र और निर्दलीय विनय चंद, यदुनाथ यादव, हीरामन, रामप्रसाद व प्रियंका सिंह।
विधानसभा क्षेत्र आजमगढ़ सदर से निर्दल रमाकांत यादव व धीरज व शिवसेना के निखिल मिश्रा।
विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज से निर्दलीय मो. मातसिम व व्रतदेव।
विधानसभा क्षेत्र मेंहनगर से निर्दलीय दीपचंद और विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर से राष्ट्रवादी विकास पार्टी के मुकेश कुमार अस्थाना नामांकन पत्रों जांच में अपात्र पाए गए।
No comments:
Post a Comment