आजमगढ़ सिधारी चुनाव में नकली शराब बांटने की तैयारी का पर्दाफाश, 13 गिरफ्तार
भारी मात्रा में नकली शराब, 11 मोबाइल व एक मोटर साईकिल बरामद।
आजमगढ़ सिधारी थाना व आबकारी टीम की संयुक्त छापेमारी में नकली शराब बनाने व बेचने वाले 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में नकली शराब, शराब बनाने के उपकरण सहित 11 मोबाइल व एक मोटर साईकिल बरामद की गई है।
यह नकली शराब चुनाव में बांटने के लिए बनाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिधारी थाना पुलिस व आबकारी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पीछे सर्फुद्दीनपुर गांव में छापेमारी के दौरान 13 अभियुक्तों को दो अदद, दो सौ लीटर के नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम व 10 अदद काले रंग के 60 लीटर के गैलेन व एक 20 लीटर के भूरे रंग के गैलेन में कुल 1020 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट, एक 20 लीटर गैलेन में अवैध रंगीन शराब, 33 पेटी में 200 एमएल के प्रत्येक पेटी में 45 पौवे अवैध देशी अपमिश्रित शराब, आईजीएल मार्का तीन बोरियों में लगभग 90000 साबुत ढक्कन, एक बोरी में ब्लेन्डर प्राइड मार्का लगभग 10000 साबुत ढक्कन, एक बोरी में रायल चैलेन्ज मार्का लगभग 10000 नकली साबुत ढक्कन, एक बोरी में मैगडावल ब्राण्ड के लगभग 10000 नकली साबुत ढक्कन, एक बोरी नीले रंग के प्लास्टिक के लगभग 20000 साबुत ढक्कन, 90 खाली शीशी, एक हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकिल, 11 मोबाइल, दो किलो यूरिया व 16560 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि चन्दन यादव व रवि प्रकाश गुप्ता जो अपमिश्रित शराब तैयार कर पूर्व में बेचते आये है उनके द्वारा चुनाव में बढ़ती शराब की खपत को देखकर यह माल लाया गया तथा हमें बेचने हेतु यहां बुलाया गया।
उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा बांटने हेतु सस्ते दाम में शराब की मांग करने पर हम लोगों ने यहां रखी स्प्रीट से शराब तैयार किया है जिसमें तीव्रता बढ़ाने के लिए यूरिया का प्रयोग किये है।
मोटर सायकिल द्वारा प्रत्येक गांव में घूम-घूमकर शराब पहुंचाने का काम करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अटल बिहारी बाजपेई पुत्र दयाशंकर बाजपेई साकिन हासापुर थाना तहबरपुर,
राजेन्द्र यादव पुत्र जगनरायन यादव साकिन कारीसाथ थाना जहानागंज,
सर्वेश कुमार पुत्र कवलधारी निवासी पितम्बरपुर थाना गंभीरपुर,
सचिन चौबे पुत्र धर्मेन्द्र चौबे साकिन जयरामपुर थाना अतरौलिया,
हंसराज यादव पुत्र रामकिशुन यादव साकिन समेंदा थाना सिधारी,
राजेश पुत्र रामबहाल राजभर साकिन सुरहन थाना दीदारगंज,
मनोज यादव पुत्र लालचन्द्र यादव साकिन हेमजापुर थाना रानी की सराय,
राकेश चौहान पुत्र रामदुलारे चौहान साकिन लक्षिरामपुर थाना कोतवाली,
राजेश पुत्र गुबरी साकिन छत्तरपुर थाना बरदह जिला आजमगढ़,
अरूण जायसवाल पुत्र जगदीश जायसवाल साकिन व थाना सिधोली जिला सीतापुर,
चन्दन यादव पुत्र स्व0 हरेराम यादव साकिन जाफरपुर थाना सिधारी,
रवि प्रकाश गुप्ता पुत्र शिवशरंकर गुप्ता साकिन मुंशीपुर थाना सरायलखन्सी जिला मऊ,
रामध्यान पुत्र सहती ग्राम मझगावा थाना रानी की सराय जिला आजमगढ़ हैं।
No comments:
Post a Comment