आजमगढ़ युवा जोश विकास के लिए करेगा मतदान-डा0 पियूष
बसपा उम्मीदवार ने निजामाबाद सीट से दो सेटों में दाखिल किया नामांकन
दशकों से नहीं हुआ कोई विकास कार्य निजामाबाद बोल रहा अपनी दुर्दशा की कहानी-डा0 पियूष सिंह यादव
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ भाजपा में सच्चे कार्यकर्ताओं का नहीं है कोई सम्मान, भाजपा के लिए हमने सब कुछ किया लेकिन भाजपा अलग मुद्दों को लेते हुए सम्मान नहीं किया, जनता की उम्मीदों और युवाओं के सपनों का का सम्मान नहीं किया। उक्त बातें आज बसपा के निजामाबाद सीट से प्रत्याशी डा0 पियूष सिंह यादव ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से वार्ता के दौरान कही।
उन्होने कहा कि बसप मुखिया मायावती द्वारा जो मेरे ऊपर विश्वास जताया गया उसका में आजीवन ऋणि और आभारी रहूंगा।
राजनीतिक मुद्दों पर जवाब देते हुए उन्होने कहा कि जब आप निजामाबाद की सीमा में प्रवेश करेंगे तो आपको पता चला जायेगा, निजामाबाद बोलता है। लगातार 9 साल तक निजामाबाद में काम करते हुए मैंने इस बात को महसूस किया है यहां पर कि न चिकित्सा की कोई सुविधा और न ही सड़कें अच्छी है।
किसानों की बुनियादी समस्याओं को लेकर अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया और न ही युवा वर्ग के लिए किसी भी प्रकार के खेल के लिए कोई स्टेडियम जैसी चीजों पर कोई कार्य किया गया। दशकों से निजामाबाद की धरती विकास शून्य है। मुझे पूर्ण विश्वास है जिस तरह से जनता का मुझे प्यार मिलता है, जनता के आशीर्वाद से मैं निजामाबाद में विकास की एक नई धारा बहा पाऊंगा। इस बार निजामाबाद में बदलाव की लहर साफ दिख रही है।
No comments:
Post a Comment