माफिया कुंटू सिंह की मां के नाम पर धोखाधड़ी में एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जीयनपुर पुलिस ने माफिया कुंटू सिंह की मां के नाम पर धोखाधड़ी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर होम्योपैथिक फार्मेसी कालेज की मान्यता लेने के आरोप में राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। कोतवाली में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित एक दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज किए गए है।
पुलिस के अनुसार, बीते 24 जून को जीयनपुर कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने राजेंद्र यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी शेखमौली करतारपुर, जीयनपुर के खिलाफ धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी मान्यता लेने का मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर जीयनपुर कोतवाली के निरीक्षक अपराध रुद्रभान पांडेय ने सुबह फोर्स के साथ उसके घर दबिश देकर दबोच लिया।
उसने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से कमेटी का गठन किया। इसके बाद गिरजा शंकर सिंह स्मृति महाविद्यालय के भवन पर माफिया कुंटू सिंह की मां के नाम पर विद्यावती होम्योपैथिक फार्मेसी कालेज का बोर्ड लगाकर निरीक्षण के लिए गए तीन अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से मान्यता ले ली।
No comments:
Post a Comment