आजमगढ़ फिंगर क्लोन तैयार कर खाते से नकदी उड़ाने वाले चार साइबर अपराधी गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के विभिन्न स्थानों पर आयुष्मान भारत योजना के नाम से शिविर लगाकर भोली-भाली जनता का आधार कार्ड नंबर एवं उनके फिंगरप्रिंट का क्लोन तैयार कर बैंक खाते से नकदी उड़ाने वाले चार साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके कब्जे से दो तमंचे व कारतूस, एक बाइक, ढाई हजार रुपए एवं फिंगर प्रिंट तैयार करने में प्रयुक्त उपकरण आदि बरामद किए गए हैं।
पवई थाना क्षेत्र के जल्दीपुर ग्राम निवासी मंजीत कुमार पुत्र पन्नालाल बीते 25 जनवरी को गांव के अन्य लोगों के साथ स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि गांव के एक विद्यालय में आयुष्मान भारत योजना के तहत लगाए गए कैंप में योजना का लाभ दिलाने के नाम पर वहां मौजूद लोगों ने तमाम लोगों के फिंगरप्रिंट का नमूना एवं आधार कार्ड नंबर ले लिया।
इसके बाद उन ग्रामीणों के बैंक खाते मैं जमा रुपए निकाल लिए जा रहे हैं। इस मामले को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए फूलपुर पवई थाना प्रभारियों को मामले का खुलासा करते हुए गिरफ्तारी क्या निर्देश दिया। मामले की जांच के दौरान प्रकाश में आए लोगों की तलाश शुरू हुई। इस जुर्म में शामिल सुरेंद्र कुमार पुत्र स्व०सीताराम निवासी ग्राम मकसुदिया थाना क्षेत्र फूलपुर को पकड़ा गया।
सुरेंद्र से की गई पूछताछ के बाद शनिवार को पवई थानाप्रभारी ब्रह्मदिन पांडेय ने क्षेत्र के अशरफपुर बसही नहर के समीप बाइक सवार तीन अन्य लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए लोगों के कब्जे से पोलिमर रबर स्टैंप मशीन, फिंगर प्रिंट का क्लोन तैयार करने वाले उपकरण, आयुष्मान भारत योजना के कूटरचित आवेदन फार्म, 2500 रुपए, दो तमंचे व कारतूस तथा बाइक बरामद किए गए। इस तरह इस साइबर अपराध को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार लोगों में सुरेंद्र कुमार पुत्र स्व० सीताराम ग्राम मकसूदिया, बासुदेव पुत्र स्व० निरंजन ग्राम मानपुर, राकेश कुमार पुत्र बसंतू एवं अनिल कुमार पुत्र रामराज ग्राम खुरासों थाना क्षेत्र फूलपुर के निवासी बताए गए हैं।
No comments:
Post a Comment