प्रयागराज छात्रा के अपहरण व हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, डीएनए जांच कराएगी पुलिस
उत्तर प्रदेश प्रयागराज कर्नलगंज पुलिस छात्रा के अपहरण एवं हत्या मामले का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने चार मोबाइल फोन, मृतका का बैग जिसमें नोट बुक, लेडीज लोवर, दुपट्टा, रूमाल मास्क बरामद किया है।
इस मामले में पुलिस अपहरण, साक्ष्य मिटाने की कोशिश एवं दुष्कर्म और पुलिस एवं परिवार के सदस्यों को गुमराह करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार शाम बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य अभियुक्त आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना गांव निवासी अमन सिंह राजपूत पुत्र अपरबल सिंह बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है और वह गोविन्दपुर में कमरा लेकर रहता है। वारदात को अंजाम देने में सहयोग करने वाले आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाटपुर गांव निवासी दीपक यादव पुत्र नरेन्द्र बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है।
वह सलोरी में कमरा लेकर रहता है। तीसरा आरोपित मऊ जनपद के सराय लखनसी थाना क्षेत्र के अमारी गांव निवासी निखिल कनौजिया पुत्र प्रमोद कनौजिया बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। यह ममफोर्डगंज में कमरा लेकर रहता है। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों से हुई बातचीत के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक मृतका एवं अमन सिंह का बीए प्रथम वर्ष से दोनों से परिचय था और दोनों एक दूसरे से बातचीत करते थे। 22 जनवरी की शाम छात्रा को फोन करके किताब देने के लिए बहाने से फोन करके बुलाया।
आईईआरटी ग्राउण्ड के पास दोनों मिले और बातचीत करने लगे। कुछ गोपनीय बातें पूछने के बहाने से बबूल की झाड़ियों में ले गया, परन्तु वहां पास से गुजरने वाली गाड़ियों के रोशनी पड़ने के कारण लड़की को और अन्दर झाड़ियों में मौजूद पुराने कुंए के पास ले गया। जहां उसकी सीढ़ियों पर बैठकर दोनों ने बातचीत किया।
इस दौरान छात्रा की सहेली ने फोन किया तो छात्रा ने फोन उठाकर बाद में बात करने के लिए बोली। इसके बाद आरोपित ने दोनों फोन बन्द कर दिया। अमन सिंह ने छात्रा पर शक जाहिर करते हुए फटकारते हुए अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। जिससे छात्रा गुस्सा हो गई। शोर मचाते हुए जेल भेजवाने की धमकी देने लगी। इस पर आरोपित अमन ने उसका मुंह एवं नांक दबा दिया। कुछ देर बाद वह अचेत होकर गिर गई। इसके बाद अमन ने उससे दुष्कर्म किया तथा उसकी बाडी को कुंए में फेंकने के लिए झुका ही था कि उसे एक या दो लोगों ने आवाजे दी। कौन है, क्या कर रहा है। इस पर वह वहां से बेतहाशा भाग निकला। वहां से भागकर सलोरी पहुंचा तो अपना मोबाइल खोलकर दीपक यादव को फोन करके बुलाया तथा दीपक ने निखिल कनौजिया को बुलाया। तीनों एक साथ लगभग साढ़े आठ बजे वहां पहुंचे तो छात्रा नहीं दिखी, लेकिन उसका बैग वहां मिला। जिसे अमन से कुंए में फेंक दिया। इस तरह 23 जनवरी को मनगढ़न्त कहानी बनाते हुए मृतका की सहेली को फोन करके बताया।
आशंका होने पर छात्रा की सहेली ने तत्काल उसके पिता को खबर दी। खबर मिलते ही मृतका के पिता तत्काल बेटी की तलाश शुरू कर दी और कर्नलगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल सूचना मिलते ही सक्रिय हो गई और पूरे प्रकरण की जांच के लिए पांच टीमें लगा दी गई। हालांकि छात्रा का शव बरामद कर लिया गया।
पुलिस को अभी मृतका का फोन एवं उसके शव को कुंए में फेकने वाले को तलाशना है। इसके साथ ही आरोपितों एवं मृतका डीएन की जांच करान के साथ अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही है। तीनों आरोपितों को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment