आजमगढ़ ब्लू नाइट ऑर्केस्ट्रा के शुभारंभ के 27 वे वर्षगांठ पर होने पर कलाकारों ने केक काटकर किया खुशी का इजहार
आजमगढ़ आपको बताते चलें कि आज से 27 वर्ष पहले 10 जनवरी को ब्लू नाइट ऑर्केस्ट्रा का शुभारंभ हुआ और अच्छे कलाकार और अच्छा परफॉर्मेंस की वजह से जनपद ही क्या पूर्वांचल में गीत संगीत की दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई ग्रुप के अर्गनाइजर पूर्वांचल के लोकप्रिय गायक के रूप में राजेश रंजन ने अपना मुकाम बनाया बड़े-बड़े महोत्सव जागरण सरकारी कार्यक्रम रैलियों में अपनी पूरी टीम के साथ प्रस्तुति देने लगे और जनपद में होने वाले हर कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को ईनकी पूरी टीम द्वारा बाबा भवर नाथ के दरबार में जागरण किया जाता है।
और सारे कलाकारों को सम्मान देने का काम करते हैं कलाकारों के बीच एक बात प्रचलित है कि राजेश रंजन बहुत ही नेक दिल इंसान है जहां कहीं भी जिस मंच पर हूं जो भी सामने दिख जाए सम्मान देना नहीं भूलते वैसे तो ग्रुप में पुराने बहुत से लोगों ने साथ छोड़ दिया लेकिन आज वह भी किसी ना किसी बहाने जुड़े रहते हैं हां आज भी कुछ पुराने कलाकार राजेश रंजन के साथ चलने का काम करते हैं।
जिसमें शाहिद आज़मी पैड वादक इनाम अली आरग्निस्ट नाल वादक दीपक गौड़ शाह आलम सांवरिया
आज 27 वर्ष पूर्ण होने पर उनके कार्यालय पर केक काटकर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और इस मौके पर राजेश रंजन को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और ग्रुप को निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी इस मौके पर गायक तुषार सिंह अजय सिंह विशाल गोंड ऑल इंस्ट्रूमेंट वादक बृजेश यादव नाल वादक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट अमित खरवार आजमगढ़
No comments:
Post a Comment