मिर्जापुर युवती ने की ऑटो चालक की जमकर पिटाई
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी किया वायरल, फिर दी यह सफाई
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में किराया मांगने पर एक युवती ने ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद इसे संज्ञान में लेते हुए कटरा कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो छात्राओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। हालांकि अब लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरा वीडियो अपलोड कर सफाई दी है। युवती का कहना है कि ड्राइवर ने उसे बाजारू औरत कहा था। लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती बेलहरा गांव के विमलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि ऑटो चालक है।
मिली जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी 2025 की सुबह लगभग 11 बजे ऑटो गुलालपुर से लेकर पथरहिया आ रहा था। ऑटो में प्रियांशु पांडेय और प्रिया पांडेय बरकछा से सवार हुईं। दोनों युवती ऑटो से पथरहिया पर उतर गईं। पंद्रह रुपए के हिसाब से जब तीस रुपए किराया की मांग की तो। दोनों युवतियों ने किराया देने से इनकार कर दिया और कहा कि हम लोग स्टूडेंट हैं। किराया नहीं देते हैं। ड्राइवर का आरोप है कि किराया मांगने पर गाली-गलौज करने लगी। फिर मारपीट की। पिटाई का एक युवती ने वीडियो भी बनाया। पिटाई के बाद जान से मारने की धमकी भी दी। ऑटो चालक की पिटाई का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई।
पीड़ित ड्राइवर विमलेश कुमार शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने प्रियांशु पांडेय व प्रिया पांडेय के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कटरा कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित चालक की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।