Wednesday, 15 January 2025

आजमगढ़ गंभीरपुर घायल होमगार्ड की हुई मौत 23 दिसंबर को थाने में काटा था पागल सियार


 आजमगढ़ गंभीरपुर घायल होमगार्ड की हुई मौत


23 दिसंबर को थाने में काटा था पागल सियार


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना परिसर में पागल सियार के हमले से घायल होमगार्ड की मंगलवार की शाम को वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, उसके बाद परिजन शव लेकर घर आए, सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना परिसर में 23 दिसंबर 2024 की रात्रि लगभग 9:00 बजे एक पागल सियार के हमले में कांस्टेबल अजीत पटेल व थाना क्षेत्र के अम्बरपुर गांव निवासी होमगार्ड चंद्र बदन चौहान पुत्र दिल्लू चौहान घायल हो गए थे। कांस्टेबल और होमगार्ड को बचाने में वहां पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों को सियार को मारना पड़ गया था। वहीं मंगलवार को इलाज के दौरान चंद्र बदन चौहान 45 वर्ष पुत्र दिल्लू चौहान की बीएचयू में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक चार पुत्र व तीन पुत्री का पिता था पत्नी लालती देवी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

लखनऊ अब ये पुलिसकर्मी वेतन से होंगे वंचित डीजीपी मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 15 जनवरी तक का दिया समय


 लखनऊ अब ये पुलिसकर्मी वेतन से होंगे वंचित



डीजीपी मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 15 जनवरी तक का दिया समय



उत्तर प्रदेश लखनऊ अपनी चल और अचल संपत्तियों का ब्याेरा नहीं देने वाले पुलिसकर्मियों का जनवरी माह का वेतन जारी नहीं होगा। डीजीपी मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बुधवार तक मानव संपदा पोर्टल पर वर्ष 2024 में अर्जित अपनी सभी चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा देने का आदेश दिया है।


डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों को इस बाबत निर्देश दिया है कि वह अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से 15 जनवरी तक मानव संपदा पोर्टल पर उनकी संपत्तियों का ब्योरा दर्ज कराना सुनिश्चित करें। मुख्यालय ने बेहद कम तादाद में पुलिसकर्मियों द्वारा ब्याेरा उपलब्ध कराने पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि जिन पुलिसकर्मियों द्वारा तय समय पर अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण पोर्टल पर दर्ज नहीं किया जाएगा, उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के प्राविधानों के तहत नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद उनका जनवरी माह का वेतन जारी नहीं किया जाएगा। मुख्यालय ने इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने को लेकर आगाह भी किया है।


बता दें कि बीते वर्ष भी पुलिसकर्मियों से उनकी संपत्तियों का ब्योरा तलब किया गया था। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा सख्ती बरतने के बाद अन्य विभागों की अपेक्षा पुलिस (गृह विभाग) के सर्वाधिक कर्मियों ( 99 फीसद से अधिक) ने संपत्तियों का ब्योरा उपलब्ध करा दिया था।

आजमगढ़ 26 जनवरी से इन मोटर साइकिल चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी पेट्रोल पंप स्वामियों को जारी किया आदेश


 आजमगढ़ 26 जनवरी से इन मोटर साइकिल चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल



जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी पेट्रोल पंप स्वामियों को जारी किया आदेश


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा हेल्मेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के द्वारा "नो हेल्मेट, नो फ्यूल" की रणनीति लागू करने की अपेक्षा की गयी है। केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम, 1988 की धारा-129 एवं उ0प्र0 मोटर यान नियमावली-1998 के नियम-201 के अनुसार सभी मोटर साइकिल चालकों एवं सवारियों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बी0आई0एस0) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रोटेक्टिव हेडगियर (हेल्मेट) पहनना अनिवार्य है। इन प्राविधानों का उल्लंघन केन्द्रीय मोटर यान अधिनियम-1988 की धारा-194 (घ) के तहत दण्डनीय है, जिसमें जुर्माने का प्राविधान है। 


इस सम्बन्ध में जनपद में स्थित सभी पेट्रोल पम्प संचालकों एवं स्वामियों को निर्देश दिये जाते हैं कि आगामी 7 दिवसों में अपने प्रांगण में इस आशय से बड़े-बड़े होर्डिंग लगायेंगे कि 26 जनवरी 2025 से किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जायेगा, जिसके चालक एवं सहयोगी ने हेल्मेट नहीं पहना हो। सभी पेट्रोल संचालक एवं स्वामी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रतिष्ठान में सी0सी0टी0वी0 कैमरा सदैव सक्रिय रहे ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में सी0सी0टी0वी0 फुटेज का अवलोकन कर आवश्यक निर्णय लिया जा सके।

आजमगढ़ 16 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के सभी स्कूल शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने शीतकालीन अवकाश को बढ़ाया


 आजमगढ़ 16 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के सभी स्कूल


शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने शीतकालीन अवकाश को बढ़ाया



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शीतलहर को देखते हुए सभी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के शीतकालीन अवकाश को और बढ़ाया है। ठंड व शीतलहर को देखते हुए कक्षा 08 तक के विद्यालयों को 15 और 16 जनवरी 2025 को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। 


इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने निर्देश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को 16 जनवरी 2025 तक के लिए बंद किया गया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराएंगे। प्रधानाध्यापक व शिक्षक पूर्व की भांति विभागीय कार्रवाई संपादित कराएंगे।