Tuesday, 14 January 2025

आगरा चाची ने करंट लगाकर नौ साल के भतीजे का किया कत्ल बचने के लिए शव को बाथरूम में छिपाया, गिरफ्तार


 आगरा चाची ने करंट लगाकर नौ साल के भतीजे का किया कत्ल


बचने के लिए शव को बाथरूम में छिपाया, गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना जगदीशपुरा के प्रेम नगर में नौ साल के आरव की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कातिल कोई और नहीं बल्कि आरव की चाची निकली। चाचा का आरव को लेकर बेइंतहा प्यार उसके कत्ल की वजह बन गया। चाची गजना ने ईर्ष्या में भतीजे को कमरे में बुलाकर करंट लगाकर तड़पा-तड़पाकर मार डाला। बचने के लिए शव को बाथरूम में छिपा दिया। बाथरूम में बिजली का बोर्ड न होने से पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है।


पूजा वाली गली, प्रेम नगर निवासी जूता कारीगर रमेश का नौ वर्ष का बेटा आरव शनिवार दोपहर छत पर पतंग उड़ाने गया था। तभी लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने तलाश की, लेकिन मिला नहीं। बाद में छत पर बने बाथरूम में वो मृत मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में माैत का कारण करंट लगना आया। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से जांच की।


छत पर मृतक के चाचा राजवीर उर्फ वीर सिंह और उनकी पत्नी गजना रह रही थीं। परिवार के लोगों ने गजना पर ही शक जताया। वह घटना के समय अपने कमरे में माैजूद थी। परिवार के लोग बेटे की तलाश में सबसे पहले उसी से पूछने गए थे, उसने जानकारी होने से मना कर दिया था। बाद में बाथरूम में शव मिला।


एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि जांच में पता चला कि बाथरूम के बाहर बिजली का बोर्ड था। आरव को करंट भी हाथ के पिछले हिस्से में लगा था। इससे हत्या का शक हुआ। आरव को करंट कैसे लगा, इस बिंदु पर जांच की गई। पुलिस ने प्रथम तल पर रहने वाली गजना से पूछताछ की।

कुशीनगर पुलिस मुठभेड़ में आजमगढ़ निवासी 2 बदमाशों को लगी गोली 3 गो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 कुशीनगर पुलिस मुठभेड़ में आजमगढ़ निवासी 2 बदमाशों को लगी गोली



3 गो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार




उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरिया चौहान पट्टी घाघी नदी प्राचीन कुकुत्था नदी के करीब हाईवे पर सोमवार सुबह पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने हाईवे के करीब नाकाबंदी कर वाहन रोकने का प्रयास किया। इस पर फायरिंग कर तस्कर भागने की कोशिश करने लगे। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से दो तस्कर घायल हो गए। जबकि एक अन्य को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा और एएसपी रितेश सिंह मौके का मुआयना किए।


पुलिस को सोमवार को भोर में सूचना मिली कि गोरखपुर के रास्ते कुछ शातिर पशु तस्कर ट्रक व पिकअप वाहन से एनएच-28 के रास्ते कुशीनगर में एंट्री कर चुके हैं। उनकी योजना गोवंश पशुओं को चोरी छिपे लादकर बिहार ले जाने की है। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस ने टीमों का गठन कर, कोतवाली हाटा, तुर्कपट्टी, तरयासुजान व थाना तमकुहीराज की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना तुर्कपट्टी के घाघी पुल के पास घेराबंदी की। चेकिंग के दौरान एक ट्रक व एक पिकअप वाहन आते दिखाई दिए। इसको पुलिस टीम की ओर से रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार पशु तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो तस्कर घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक इनकी पहचान जुम्मन पुत्र जूल्फन निवासी मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, अंशु पुत्र राजू निवासी अम्बारी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ और भोलू शिल्पकार पुत्र रामजीत निवासी रकबा जलालपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़,के रूप में हुई।