Sunday, 12 January 2025

मथुरा मोबाइल पर फोन आने के बाद हुआ झगड़ा, फिर मिली पति-पत्नी की लाश 5 वर्षीय मासूम बेटी ने बताई रात की कहानी, पुलिस जांच में जुटी

मथुरा मोबाइल पर फोन आने के बाद हुआ झगड़ा, फिर मिली पति-पत्नी की लाश


5 वर्षीय मासूम बेटी ने बताई रात की कहानी, पुलिस जांच में जुटी




उत्तर प्रदेश के मथुरा थाना हाईवे क्षेत्र स्थित की कन्हैया कुंज कॉलोनी में रविवार की सुबह पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के परिजन को सूचना दी। इधर, पूछताछ में पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते हत्या और आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। संभावना है कि पहले पति ने पत्नी की हत्या की इसके बाद खुद फंदे पर लटककर अपनी जान दी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि भरतपुर कुबेर ताखा गांव निवासी दीपक (28 वर्ष) अपनी पत्नी सविता और दो बच्चों के साथ कन्हैया कुंज कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। रविवार की रात को सविता की पत्नी के मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद दोनों के बीच में झगड़ा हुआ। पुलिस को पांच वर्षीय बेटी ने बताया कि रात को मम्मी-पापा के बीच झगड़ा हुआ। उसे दूसरे कमरे में सुला दिया। सुबह उठी तो उसके पापा फंदे पर लटके थे और मम्मी बेड पर पड़ी हुई थी। वह रोते हुए बाहर आई। बच्ची को रोता देख लोगों ने पूछा तो वह सभी को लेकर घर के अंदर गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ रिफाइनरी स्वेता वर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि पति ने किस तरह से पत्नी की हत्या की है। पत्नी के गले पर रस्सी के निशान हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि पहले पति ने पत्नी का रस्सी से गला घोंटा और उसके बाद उसी रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी।


थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। बताया कि सविता घर के अंदर ही ब्यूटी पार्लर का काम करती थी, जबकि दीपक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था। उनका विवाह 2018 में हुआ था। इसके बाद दोनों के दो बच्चे हुए। बड़ी बेटी पांच साल की है और बेटा दो साल का है। बेटा अपनी नानी के घर था। घटना की जानकारी दोनों के परिजन को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए, लेकिन मीडिया से दूरी बनाकर रखी। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति की छत पर एक कागज मिला है। कागज में लिखा है कि वह अपनी पत्नी सविता से परेशान है। उसका एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कई बार मना किया, लेकिन बात करना बंद नहीं कर रही है। मना करने पर आए दिन घर में झगड़ा होता है, वह इससे बहुत परेशान है। सविता उसके साथ कोई घटना करा सकती है। सुसाइड नोट में एक मोबाइल की चिप मिली है। सुसाइड नोट में मोबाइल चिप के बारे में लिखा है कि इसके अंदर वीडियो और चेटिंग के स्क्रीन शॉट हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पड़ोसी ने उन्हें यह सुसाइड नोट दिया है।

 

आजमगढ़ तरवां बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली शनिवार की रात घर के सामने घटना को दिया अंजाम

आजमगढ़ तरवां बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली



शनिवार की रात घर के सामने घटना को दिया अंजाम




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के कटाई गांव में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। तरवां थाना क्षेत्र के कटाई गांव निवासी रितेश सिंह (30) पुत्र लालजी शनिवार की रात लगभग नौ बजे खाना खाने के बाद सोने जा रहा था। तभी मां ने देखा कि घर के बाहर तीन लोग बाइक लेकर खड़े हैं। मां ने बेटे रितेश को बुला कर देखने को कहा। जब रितेश सिंह बाहर जाकर देखा तो बाइक लेकर जाने लगे। थोड़ी दूर पर जाकर बाइक हौदी से टकरा गई, इससे बाइक सवार बदमाश गिर गए।


 रितेश पास में पहुंच पकड़ने लगा, तभी बाइक सवार ने गोली चला दी, जो रितेश के बाएं हाथ के कंधे पर लग गई। परिजन इसकी सूचना पुलिस को दिए। पुलिस मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सरकारी एंबुलेंस न मिलने पर परिजन सुबह प्राइवेट एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले आए, जहां इलाज चल रहा है।

 

सहारनपुर डीआईजी ने इंस्पेक्टर को सेवा से किया बर्खास्त इस मामले में शामिल कई पुलिसकर्मियों की हो रही है जांच


 सहारनपुर डीआईजी ने इंस्पेक्टर को सेवा से किया बर्खास्त


इस मामले में शामिल कई पुलिसकर्मियों की हो रही है जांच



उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मे पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की संपत्ति की खरीदने के मामले में मिर्जापुर थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर नरेश कुमार को सहारनपुर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है, जबकि इस प्रकार के अन्य मामलों में शामिल कई पुलिसकर्मियों की जांच की जा रही है। उन पर भी कार्रवाई तय है।


बता दें, कि बिजनौर के रहने वाले इंस्पेक्टर नरेश कुमार साल 2022 से 2023 के बीच मिर्जापुर थाने के प्रभारी रहे थे। मुख्यमंत्री को शिकायत की गई थी कि इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए हाजी इकबाल की बेनामी संपत्तियों में से 49.6 बीघा जमीन अपनी पत्नी राजरानी के नाम पर करा ली। इस संपत्ति की अनुमानित कीमत 91.40 लाख रुपये है।


डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि इसके लिए कोई अनुमति भी नहीं ली गई। सितंबर 2023 में इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया था, साथ ही विभागीय जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि इंस्पेक्टर ने पद का दुरुपयोग किया है। जांच के बाद 17 अक्तूबर 2024 को इंस्पेक्टर के खिलाफ सदर बाजार थाने में मुकदमा अपराध संख्या 608/2024 अंतर्गत धारा 7,12,13(1)(b),13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। अब इंस्पेक्टर को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें, कि हाजी इकबाल के खिलाफ कई मामले दर्ज है।

हरदोई कानून के शिकंजे में खुद ही फंस गया सिपाही महिला सिपाही द्वारा की गई इस शिकायत पर भेजा गया जेल


 हरदोई कानून के शिकंजे में खुद ही फंस गया सिपाही



महिला सिपाही द्वारा की गई इस शिकायत पर भेजा गया जेल



उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले मे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सिपाही ने बैंक से ऋण लिया। ऋण अदा करने के लिए एक महिला पुलिस कर्मी से रुपये उधार मांगे। महिला सिपाही ने उधार दिए गए रुपये वापस मांगे तो सिपाही ने उसकी तस्वीर से छेड़छाड़ (एडिट) कर वायरल करने की धमकी दी। महिला सिपाही ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। सीओ से जांच कराई गई और शिकायत सही मिलने पर सिपाही के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसे निलंबित भी कर दिया गया है।


 पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने एसपी नीरज कुमार जादौन से शिकायत की थी। शिकायती पत्र में बताया था कि गोंडा जनपद के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी विनय कुमार हरदोई जनपद के कासिमपुर थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। विनय ने बैंक से ऋण लिया था। इसकी अदायगी के लिए विनय ने उससे रुपये उधार मांगे थे। महिला सिपाही ने परिचित होने के कारण विनय को रुपये दे दिए। जब विनय से रुपये वापस मांगे तो उसकी एडिटेड फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा।


 एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी से पूरे मामले की जांच कराई। जांच के दौरान पता चला कि विनय कुमार ने चार और महिला पुलिस कर्मियों को भी एडिटेड फोटो के जरिए धमकाने व वसूली करने का प्रयास किया था। शुक्रवार देर रात विनय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने आरोपी सिपाही को निलंबित भी कर दिया है।