Saturday, 11 January 2025

जौनपुर थाना कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को 08 अंटा चाइनीज मंझा के साथ किया गिरफ्तार


 

जौनपुर थाना कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को 08 अंटा चाइनीज मंझा के साथ किया गिरफ्तार


 

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा चाइनीज मंझा के विरुद्ध  चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में आज दिनांक 11.01.2025 को चाइनीज मंझा के साथ एक अभियुक्त 1- रोहित पाल उर्फ लाला निवासी मोहल्ला नईपुरा थाना जफराबाद  जौनपुर हाल पता मोहल्ला नईगंज थाना कोतवाली जौनपुर को  08 अंटा चाइनीज मंझा के साथ पकडा गया। मंझा बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 10/2025 धारा 223(2)/293/125 BNS 5/15 पर्य़ावरण संरक्षण अधि0  बनाम - रोहित पाल उर्फ लाला निवासी मोहल्ला नईपुरा थाना जफराबाद  जौनपुर हाल पता मोहल्ला नईगंज थाना कोतवाली जौनपुर  के पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


नाम पता अभियुक्त-

  1- - रोहित पाल उर्फ लाला निवासी मोहल्ला नईपुरा थाना जफराबाद जौनपुर हाल पता मोहल्ला नईगंज थाना कोतवाली जौनपुर।


गिरफ्तारी टीम ---

1- उ0नि0 सुनील यादव चौकी प्रभारी सरायपोख्ता  थाना कोतवाली जौनपुर

2- म0उ0नि0 कंचन पाण्डेय चौकी प्रभारी शकरमण्डी थाना कोतवाली जौनपुर 

3- उ0नि0 गोविन्द मौर्या चौकी प्रभारी पुरानीबाजार थाना कोतवाली जौनपुर 

4- हे0का0 परमात्मा सिंह  चौकी पुरानी बाजार थाना कोतवाली जौनपुर 

5-का0 राजीव नयन द्विवेदी चौकी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर 

6-का0 सौरभ यादव चौकी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर

जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


 जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार




उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय के निर्देश के क्रम में थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मैरादखान नहर पुलिया के पास से मु0अ0सं0 009/2025 धारा 70(1) बीएनएस व 9(M)/10 पाक्सो एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मे वाछित अभियुक्त कृष्णदेव चतुर्वेदी उर्फ पप्पू पुत्र रामउग्रह चतुर्वेदी निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर उम्र करीब 45 वर्ष को दिनांक 11.01.2025  को पुलिस हिरासत मे लिया गया गया। अभियुक्त कृष्णदेव चतुर्वेदी उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



नाम पता अभियुक्त -

1.कृष्णदेव चतुर्वेदी उर्फ पप्पू पुत्र रामउग्रह चतुर्वेदी निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष।


आपराधिक इतिहास –

1.मु0अ0सं0 09/2025 धारा 70(1) बीएनएस व 9(M)/10 पाक्सो एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।


गिरफ्तारी करने वाली टीम- 

1. थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर

2. उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

3. हे0का0 शशि कुमार गौतम थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

4. का0 विशाल कुमार थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

आजमगढ़ शहर कोतवाली लक्जरी कार से गांजा का व्यापार पुरूष मित्र के साथ महिला गिरफ्तार हुंडई कार से ढाई किलो गांजा, 50 हजार रुपये बरामद


 आजमगढ़ शहर कोतवाली लक्जरी कार से गांजा का व्यापार


पुरूष मित्र के साथ महिला गिरफ्तार


हुंडई कार से ढाई किलो गांजा, 50 हजार रुपये बरामद




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली पुलिस द्वारा शनिवार को राजघाट के पास से एक महिला और उसके पुरूष मित्र को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के कब्जे से ढाई किलो गांजा, 50 हजार रुपये और हुंडई कार बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक यह दोनों कार से पूर्वांचल के जिलों में गांजा की सप्लाई करते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया। पुलिस इन दोनों से हुई पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के जरिए गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।


पुलिस आधीक्षक हेमराज मीना के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाने के पूरवा मकदुमपुर गांव निवासी अंजली उर्फ अंजना उर्फ रूपाली देवी पुत्री महेन्द्र उर्फ रामसुरेश और उसका साथी अहरौला थाना क्षेत्र के कोरार्घाटमपुर गांव निवासी मैनुद्दीन पुत्र आजीज का नाम शामिल है। एसपी के मुताबिक शनिवार को उप निरीक्षक उमेशचन्द्र यादव, उप निरीक्षक राज नारायण पाण्डेय, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल और उप निरीक्षक रवि प्रकाश गौतम मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर राजघाट के पास से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक हुंडई कार मिली। जिसकी तलाशी लेने पर कार के भीतर से 50 हजार रुपये और ढाई किलो गांजा बरामद हुआ। शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय के मुताबिक महिला रूपाली अपने साथी संग मिलकर पूर्वांचल के जिलों में गांजा की सप्लाई करती है। पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामले में यह महिला गिरफ्तार हो चुकी है।

आजमगढ़ सरायमीर पत्रकारों व समाजसेवियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।


 आजमगढ़ सरायमीर पत्रकारों व समाजसेवियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर मे जमाते इस्लामी हिन्द सरायमीर यूनिट के तत्वावधान में हर साल की भांति इस साल भी जुमे की नमाज के बाद 09 जनवरी 2025 को क्षेत्र के पत्रकारों व समाजसेवियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


 कार्यक्रम का शुभारंभ मौलाना अब्दुल अजीम इस्लाही के पवित्र क़ुरआन की तिलावत से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमाते इस्लामी हिन्दी यूपी. पुर्वी के महासचिव ताहिर ज़माल ने इस्लाम में समाजसेवा के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि हर मनुष्य अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दुसरे मनुष्य पर निर्भर रहता है। दुसरे मनुष्य की आवश्यकता को पूरा करने वाला ही समाजसेवी होता है। सिर्फ इंसान की सेवा ही सेवा नहीं पशुओं की सेवा करना भी समाज सेवा में आता है।


जो व्यक्ति जिस स्तर पर हो उसको वहां जातीय व धर्म के भेदभाव किए बिना समाज सेवा करनी चाहिए। इस्लाम में इसका महत्व बहुत है। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि इस क्षेत्र में सरायमीर वेलफेयर सोसायटी, अल्फलाह  ब्लड डोनेट ग्रुप सहित क्षेत्र के गांव में सोसायटी बनाकर युवाओं ने समाजसेवा कर समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।


 मौलाना उमर असलम इस्लाही, जमाते इस्लामी हिन्दी सरायमीर के क्षेत्रीय अध्यक्ष अकील अहमद आज़मी ने समाजसेवा के सम्बन्ध में उपस्थित लोगों को बताया। उसके बाद उपस्थित पत्रकार व सोसायटी बनाकर समाज की सेवा करने वाले युवकों को डायरी, बुक व कैलेण्डर देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम कि समापन जमाते इस्लामी हिन्दी यू.पी. पुर्वी ,सचिव मौलाना अतिकुर्रहमान की दुआ से हुआ।




आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।

शाहजहांपुर सिपाही के खून से लाल हुई सड़क, तड़प-तड़पकर हुई मौत चाइनीज मांझे से गला कटने से बाइक सवार सिपाही के साथ हुई दर्दनाक घटना


 शाहजहांपुर सिपाही के खून से लाल हुई सड़क, तड़प-तड़पकर हुई मौत



चाइनीज मांझे से गला कटने से बाइक सवार सिपाही के साथ हुई दर्दनाक घटना




उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे की वजह से दर्दनाक घटना घटित हुई है। चाइनीज मांझे से गला कटने से बाइक सवार सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया। उसे तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सिपाही अमरोहा जिले का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। 


अभियोजन कार्यालय में तैनात सिपाही शाहरुख हसन (32 वर्ष) शनिवार दोपहर करीब 12:15 बजे बाइक से राजघाट चौकी की ओर से बरेली मोड़ जा रहा था। अजीजगंज में दुर्गा इंडस्ट्रीज के सामने अचानक चाइनीज मांझा शाहरुख के गले में कस गया। गला कटने से वह बाइक से गिरकर छटपटाने लगा। गले से खून का फव्वारा फूट पड़ा। बाइक और सड़क खून से लाल हो गई। आसपास के लोग दौड़कर आ गए और सिपाही को ई-रिक्शे से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भी राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके बावजूद इसकी बिक्री हो रही है। चाइनीज मांझे से पहले ही घटनाएं हो चुकी हैं।