Wednesday, 8 January 2025

आजमगढ़ अहरौला थानाध्यक्ष किए गए लाइन हाजिर


 आजमगढ़ अहरौला थानाध्यक्ष किए गए लाइन हाजिर





उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना के माहुल क्षेत्र के शमसाबाद में मंजूसा नदी के पुल के पास काट कर फेंके गए गोवंश मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल को बुधवार देर शाम लाइन हाजिर कर दिया।


शमसाबाद मंजूषा पुल के पास नदी के किनारे मिले गोवंश के मांस को बिना किसी कार्यवाही के दफन कराना मनीष पाल के लिए भारी पड़ गया। देर शाम तक अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने दफन मांस को निकलवाने के बाद अहरौला पुलिस को इस संबंध में अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देते हुए जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया। जांच में दोषी पाए जाने पर और कर्तव्य पालन में लापरवाही करने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने मनीष पाल को लाइन हाजिर कर दिया।

आजमगढ़ जहानागंज अराजक तत्वों ने तोड़ी काली जी की चौरी, घंटे में टांगा मछली


 आजमगढ़ जहानागंज अराजक तत्वों ने तोड़ी काली जी की चौरी, घंटे में टांगा मछली




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज क्षेत्र के सेमा ग्राम सभा के पाडरबोझ मौजा के चौहान बस्ती में स्थित काली माता का स्थान स्थित है। बीती रात ठंड शीतलहर में अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा काली जी की चौरी तोड़ दिया गया तथा चौरी के ऊपर लटकते घंटे में बड़ी बड़ी मछली को टांग दिया गया।


 मंगलवार को सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए निकले तो किसी ग्रामीण का ध्यान काली जी के स्थान पर गया तो देखा कि तोड़ फोड़ हुआ है मछली टंगी है। पूरे गांव में यह खबर तेजी से फैल गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई, लोगों का कहना है कि ऐसा अभी तक देखने को नहीं मिला था।

शाहजहांपुर ससुराल की दहलीज तक नहीं देखी, शादी के 25 दिन बाद मायके में दी जान 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुई थी शादी


 शाहजहांपुर ससुराल की दहलीज तक नहीं देखी, शादी के 25 दिन बाद मायके में दी जान


10 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुई थी शादी



उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में शादी के 25 दिन बाद नवविवाहिता ने मायके में आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर जिला मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खुटार क्षेत्र के गांव कोल्हूगाढ़ा निवासी मनीराम ने अपनी पुत्री 22 वर्षीय प्रीति की शादी 10 दिसंबर 2024 को पुवायां इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बिहार के जनपद समस्तीपुर के गांव कनवा सैदपुर निवासी चंदू के साथ की थी। चंदू प्रीति की भाभी का भाई है। शादी के बाद से प्रीति मायके में ही रह रही थी। सोमवार को सुबह करीब पांच बजे प्रीति ने दीवार के कुंडी में दुपट्टे से फंदा बनाकर लटक गई। जानकारी होने पर परिजनों ने प्रीति को फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए। जहां इलाज के कुछ ही देर बाद प्रीति ने दम तोड़ दिया। 


परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रीति की मौत की सूचना पर पति चंदू भी हरियाणा से खुटार के लिए रवाना हो गया है। प्रीति की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


 पिता के अनुसार रविवार रात पुत्री की दामाद से मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। हालांकि पिता ने कोई तहरीर नहीं दी है। सीओ निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, परिजन कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। प्रीति का विवाह 10 दिसंबर 2024 को हुए सामूहिक विवाह समारोह में अपने भाभी रंजो देवी के भाई चंदू से हुआ था। चंदू हरियाणा में रहकर मजदूरी करता है। शादी के बाद वह हरियाणा चला गया था। एक जनवरी को चंदू ससुराल आया था और तीन जनवरी को फिर से हरियाणा चला गया था। प्रीति अभी तक एक बार भी ससुराल नहीं गई थी। 15 दिन पूर्व प्रीति का बड़ा भाई परागेलाल गंभीर बीमार हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। 15 दिन में दो मौतों से परिजन बेहाल हैं।

आजमगढ़ पवई जमीन विवाद में पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट 4 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया


 आजमगढ़ पवई जमीन विवाद में पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट


4 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर में सोमवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से ही मृतक के घर मातम छाया हुआ है।


 पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर गांव निवासी लालू (38) पुत्र ससेनु का उनके पट्टीदारों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। दो दिन पूर्व दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें पट्टीदारों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी बात को लेकर सोमवार की रात करीब 11 बजे दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि विपक्षियों ने लालू को जमकर लात- घुसों से मारा-पीटा। इस दौरान लालू के घर पर कोई मौजूद नहीं था। गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। लेकिन तब कर लालू की मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक लालू की पत्नी को मिली तो वह भी अपने बच्चों संग रात एक बजे घर पहुंच गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत तत्काल पुलिस की डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक लालू चार पुत्रियों का पिता बताया गया है।

आजमगढ़ मण्डलायुक्त सहित 11 आईएएस का हुआ तबादला गृह विभाग के सचिव विवेक को आजमगढ़ मंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया


 आजमगढ़ मण्डलायुक्त सहित 11 आईएएस का हुआ तबादला


गृह विभाग के सचिव विवेक को आजमगढ़ मंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया




लखनऊ उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया है। यहां 11 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इसमें कई मंडलों के आयुक्त शामिल हैं। आलोक कुमार-।। को प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त किया गया है। लीना जौहरी को प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त किया गया है। अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिरीक्षक, निबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।


वहीं मनीष चौहान आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ को प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और डॉ0 मुथुकुमारस्वामी बी. को सचिव, वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। के. विजयेंद्र पांडियन को कानपुर मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बाल कृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा डॉ रूपेश कुमार को महानिरीक्षक, निबंधन के प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है। गृह विभाग के सचिव विवेक को आजमगढ़ का मंडल आयुक्त नियुक्त किया गया है। अजीत कुमार को चित्रकूट धाम का मंडल आयुक्त और नरेंद्र प्रसाद पांडेय को सचिव, नियोजन विभाग तथा महानिदेशक, अर्थ एवं संख्या की जिम्मेदारी दी गई है।

लखनऊ 8 जिलों के कप्तान सहित 12 IPS अधिकारी इधर से उधर, देखें सूची


 

लखनऊ 8 जिलों के कप्तान सहित 12 IPS अधिकारी इधर से उधर, देखें सूची



लखनऊ उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें सुल्तानपुर, मैनपुरी, कन्नौज सहित आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों के नाम शामिल हैं।