Sunday, 5 January 2025

आजमगढ़ मुबारकपुर शव दफनाने से मना करने पर पुलिस चौकी पहुंचा मामला सपा विधायक की मौजूदगी में घंटों चली पंचायत आपसी सहमति के बाद दफनाया गया शव


 आजमगढ़ मुबारकपुर शव दफनाने से मना करने पर पुलिस चौकी पहुंचा मामला


सपा विधायक की मौजूदगी में घंटों चली पंचायत


आपसी सहमति के बाद दफनाया गया शव



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव गांव में मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान की भूमि को लेकर रविवार को दो समुदाय के बीच घंटों पंचायत हुई। मौके पर सपा विधायक अखिलेश यादव ने तहसीलदार करनवीर के समक्ष दोनों पक्षों को समझाकर मामले काे शांत कराया। दोनों समुदाय के लोगों को काफी मान मनौव्वल के बाद मुस्लिम समुदाय के जमील अहमद का शव दफनाया गया।


भविष्य में कब्रिस्तान की भूमि का चिन्हांकन कर उसमें दफनाने पर सहमति बनी। मौजूदा कब्रिस्तान की भूमि को कंटीले तार से घेरकर संरक्षित करने की बात कही गई। साथ ही छेड़छाड़ करने पर पाबंदी लगा दी गई। मौजूदा कब्रिस्तान की भूमि सरकारी अभिलेखों में भूमिधारी के नाम से दर्ज है। सठियांव योगी समुदाय के जमील अहमद का रविवार की सुबह लगभग चार बजे निधन हो गया। कब्रिस्तान में दफनाने के लिए जैसे ही योगी समुदाय के लोग पहुंचे, तो गांव के ही चौरसिया समाज के लोग आपत्ति करने लगे।


यह बात योगी समुदाय के लोगों तक पहुंची, तो भारी संख्या में एकत्र होकर सठियांव पुलिस चौकी पर लोग पहुंच गए। राजस्व विभाग के लोग भी मौके पर आए। सपा विधायक अखिलेश यादव ने तहसीलदार को फोन कर बुलाया। मौके पर तहसीलदार करनवीर सिंह आए और वहां का हाल जाना।


 ग्रामीणों ने बताया कि कब्रिस्तान की भूमि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में चली गई थी, तब से यह समस्या बनी रहती है। जब भी कोई योगी समुदाय से किसी का निधन होता है, तो दफनाने को लेकर पंचायत शुरू हो जाती है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। सपा विधायक अखिलेश यादव ने तहसीलदार करनवीर सिंह से कहा कि अभी शव को दफनाने दीजिए, आगे कब्रिस्तान की भूमि का सीमांकन कर कब्रिस्तान के नाम से भूमि आवंटित करवाने के लिए कहा गया। तहसीलदार ने सबकी सहमति से योगी समुदाय से सुलहनामा बनाकर हस्ताक्षर करवाया। भविष्य में प्रस्तावित भूमि पर ही शव को दफनाया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमित राय, पूर्व प्रधान हरिप्रकाश राय, पूर्व प्रधान अशोक कुमार, अनवार रशीद, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद तौफीक, झिन्नक, कानूगो अनिल कुमार, लेखपाल प्रमोद सरोज, जयराम व अमरदीप आदि लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़ आवश्यक बैठक में डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार इस मामले में जनपद की खराब प्रगति होने पर थे नाराज सभी उपजिलाधिकारियों को प्रगति में सुधार लाने हेतु दिया सख्त निर्देश


 आजमगढ़ आवश्यक बैठक में डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार


इस मामले में जनपद की खराब प्रगति होने पर थे नाराज


सभी उपजिलाधिकारियों को प्रगति में सुधार लाने हेतु दिया सख्त निर्देश


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शनिवार को फॉर्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने फॉर्मर रजिस्ट्री में जनपद की खराब प्रगति होने के गहरा रोष प्रकट किया तथा प्रगति में सुधार हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी अपने तहसील अंतर्गत सभी लेखपालों को ग्राम आवंटित करते हुए प्रति लेखपाल प्रतिदिन कम से कम 10 फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित कर दें। उक्त के अतिरिक्त तहसील अंतर्गत संचालित जन सेवा केन्द्रों के संचालक के साथ बैठक कर उनसे अधिक से अधिक फॉर्म रजिस्ट्री बनाना सुनिश्चित कराएं।


 कृषि विभाग को निर्देशित किया कि समस्त क्षेत्रीय कार्मिक भी प्रति कार्मिक अपने क्षेत्र के कम से कम 10 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री सीएससी केंद्र या सेल्फ मोड से बनवाए। सम्बंधित कार्मिक ग्राम पंचायत में फॉर्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए इसके लाभ के बारे में कृषकों को जागरुक भी करेंगे। समस्त खंड विकास अधिकारियों/ जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अगले दोझ्रतीन दिवस में फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में सभी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर फार्मर रजिस्ट्री बनवाने हेतु ग्राम सभा में मुनादी करा दें तथा ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सहायकों के माध्यम से फार्म रजिस्ट्री का कार्य कराना सुनिश्चित करें।

जन सेवा केंद्रों के जनपदीय जिला प्रबंधक जितेन्द्र विश्वकर्मा को निर्देशित किया कि वह जनपद में संचालित समस्त जन सेवा केन्द्रों से प्रति केंद्र से कम से कम 10 फार्मर रजिस्ट्री प्रति दिन बनवाना सुनिश्चित करेंगे।


 ई-डिस्टिक मैनेजर शरद यादव को निर्देशित किया कि वह सीएससी वार बनाए गए फार्मर रजिस्ट्री की सूचना जिला प्रबंधक सीएससी से प्राप्त कर दैनिक सूचना हमको प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही तहसील वार संचालित जन सेवा केंद्र की सूची संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दें जिससे कि वह उनकी समीक्षा कर लें ताकि फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने के कार्य में तेजी लाई जा सके। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप कृषि निदेशक, समस्त एसडीएम /तहसीलदार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारीगण, डीपीआरओ, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवम डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (सीएससी) आदि लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण का हुआ तबादला सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, सुनील सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया


 आजमगढ़ डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण का हुआ तबादला



सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, सुनील सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ महाकुंभ मेला में नए डीआईजी की तैनाती की गई है। रविवार की सुबह-सुबह यह खबर सामने आई। इस बार दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। अभी तक आजमगढ़ में तैनात रहे डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को महाकुंभ मेले का डीआईजी बनाया गया है। इसके साथ ही सुनील सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है। सुनील सिंह अभी तक पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात के पद पर तैनात थे। शासन से जारी तबादला आदेश में दोनों अधिकारियों से तत्काल अपना पदभार ग्रहण करने को कहा गया है।


पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने स्मृति चिन्ह, पुष्प भेंट कर विदाई दी , एसपी सिटी आजमगढ़ शैलेन्द्र लाल, एसपी ग्रामीण आजमगढ़ चिराग जैन उपस्थित रहे।


उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के अवकाश पर लगी रोक इस मामले को लेकर डीजीपी कार्यालय से निर्देश जारी


 उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के अवकाश पर लगी रोक



इस मामले को लेकर डीजीपी कार्यालय से निर्देश जारी




उत्तर प्रदेश लखनऊ डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ की समाप्ति तक पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। इस बाबत सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी कर दिया गया है। विशेष परिस्थिति में अवकाश लेने के लिए उच्चाधिकारियों की अनुमति लेनी होगी। बता दें कि 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने महाकुंभ 45 दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।


महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने वृहद तैयारी की है। जल, थल और नभ तीनों स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। इन्हीं सुरक्षा इंतजामों को परखने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता में है और इसके लिए सभी स्तरों पर तैयारी पूरी कर ली गई है।


मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की गई है। मुख्य स्नान के दिन जल, थल और नभ तीनों स्तर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है, जब इस पूरी पृथ्वी पर इतना बड़ा मानव समागम होने जा रहा है। लगभग 40 से 50 करोड़ लोग इस 45 दिन में यहां पर आएंगे। बहुत बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी यहां पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ को लेकर पिछले कुछ माह से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, इक्विपमेंट और मैनपॉवर सभी कुछ अनुकूल है। हमारी तैयारी भी अच्छी है और इसको और बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हैं। इस बार आपदा प्रबंधन फायर सेफ्टी तथा ट्रैफिक के लिए विशेष फंड्स जारी किए गए हैं।

आजमगढ़ रौनापार फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव


 आजमगढ़ रौनापार फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के बाढू का पूरा गांव में शुक्रवार की देर शाम घर में फंदे के सहारे विवाहिता का लटकता हुआ शव देख सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई।


रौनापार के बाढू का पूरा गांव निवासी 30 वर्षीय गीता यादव अपने तीन बच्चों व सास ससुर के साथ घर पर रहती थी। पति रवि यादव अपने छोटे भाई सुनील यादव के साथ चंडीगढ़ में टाइल्स का काम करते हैं। एक माह पूर्व ही दोनों भाई खेत की जुताई बुवाई के लिए घर आए हैं। दिन में ही दोनों भाई अपने बहनोई के घर तेरही के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इधर गीता यादव अपने बच्चों को मोबाइल देकर कमरे में सोने के लिए चली गई।


 शाम को पति व उसके भाई घर लौटे तो गीता को आवाज दी लेकिन कोई आहट नहीं हुई। दरवाजा बंद होने के कारण खिड़की से देखा तो गीता फंदे से लटक रही है। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो रो कर बुरा हाल है।