आजमगढ़ मुबारकपुर ट्रक में पीछे से जा घुसी कार, एक की मौत, 3 घायल
नीम करोली धाम दर्शन पूजन कर वापस लौटते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के पास शनिवार की अलसुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बेल्थरा रोड निवासी अमित कुमार (27) पुत्र अंजनी अपने मित्रों के साथ कार से नीम करोली धाम दर्शन पूजन के लिए गए थे। वहां से लौटते समय यह लोग लखनऊ में रुक गए। शनिवार की अलसुबह करीब पांच बजे लखनऊ से घर लौट रहे थे। अभी वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के पास पहुंचे ही थे तभी उनकी कार ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त मनीष कुमार (27) गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गंभीर रूप से घायल मनीष का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि राजन व शिवम को हल्की चोटें आई।
इस संबंध में मृतक के पिता अंजनी कुमार मुबारकपुर थाने में तहरीर दिए है। तहरीर में उन्होंने कहा है कि अमित कुमार, राजन, शिवम व मनीष दोस्त थे। काम निपटाकर कार से लखनऊ से घर वापस बलिया लौट रहे थे कि इसी बीच हादसा हो गया। इस हादसे की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया।