Thursday, 2 January 2025

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की सेलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नति, आयोजित की गई रैंक सेरेमनी डीआईजी ने कंधों पर प्रतीक चिह्न स्टार एवं कॉलर बैज लगाकर दी बधाई


 आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की सेलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नति, आयोजित की गई रैंक सेरेमनी


डीआईजी ने कंधों पर प्रतीक चिह्न स्टार एवं कॉलर बैज लगाकर दी बधाई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात आईपीएस हेमराज मीना को सेलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नति के उपलक्ष्य में पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ के कार्यालय में रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया।


 इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ वैभव कृष्ण द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना को उनके कंधों पर नई जिम्मेदारियों का प्रतीक चिह्न स्टार एवं कॉलर बैज लगाया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जनता की सेवा में नए उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

आजमगढ़ शहर कोतवाली होटल में फायरिंग करने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर, कारतूस के साथ 6 मोबाइल व नकदी बरामद


 आजमगढ़ शहर कोतवाली होटल में फायरिंग करने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे



घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर, कारतूस के साथ 6 मोबाइल व नकदी बरामद




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली की पुलिस ने होटल में फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इनके पास से एक रिवाल्वर, 19 कारतूस, एक खोखा कारतूस, छ: मोबाइल व दो हजार रूपए नगद के साथ हिरासत में लिया गया। स्थानीय थाने के उप निरीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को रिवाल्वर, कारतूस, मोबाइल व दो हजार नगद के साथ समय लगभग 12 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार आरोपियों का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।


पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम विक्की चौहान पुत्र राजकुमार चौहान निवासी कोडर अजमतपुर उम्र 38 वर्ष, कृष्ण कुमार सिंह पुत्र वंश राज सिंह निवासी करतालपुर थाना कोतवाली उम्र 50 वर्ष, भूपेन्द्र ठाकुर पुत्र स्व० सुदर्शन ठाकुर निवासी जयपुर थाना कोरापुट उड़ीसा उम्र 33 वर्ष, चिरंजीवी पटनायक पुत्र सत्यनारायण पटनायक निवासी जामुन्डा थाना बोरीगुमा कोरापुट उड़ीसा उम्र 38 वर्ष बतायें। बता दें कि उप निरीक्षक लाल बहादुर बिन्द को मुखबिर से सूचना मिली कि रामनाथ होटल बन्धा रोड विनायक हास्पीटल के सामने कुछ लोगों द्वारा अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किया गया है जहां पर अफरा तफरी का माहौल है प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि उपरोक्त लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके उकसावे व ललकारने पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से होटल के कर्मचारियों की जान मारने की नियत से फायर किया था, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

कानपुर देहात दरोगा को 10 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा मारपीट के मामले में चार्जशीट लगाने के लिए मांगे थे रूपए, एसपी ने किया निलंबित


 कानपुर देहात दरोगा को 10 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा


मारपीट के मामले में चार्जशीट लगाने के लिए मांगे थे रूपए, एसपी ने किया निलंबित



उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा थाना में तैनात दरोगा यशपाल सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। टीम ने दरोगा को अकबरपुर थाने में लाकर देर रात तक पूछताछ की गई। एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। रूरा थाना क्षेत्र के अंदाया निवासी सरिता सिंह ने रूरा थाना में तैनात दरोगा यशपाल द्वारा रुपये मांगे जाने की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की थी।


शिकायत पर कानपुर इकाई की टीम सक्रिय हुई। बुधवार को एंटी करप्शन टीम प्रभारी अर्चना शुक्ला के नेतृत्व में निरीक्षक जटाशंकर सिंह, मृत्युंजय कुमार मिश्रा, चतुर सिंह ने जिले के कृषि विभाग व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कर्मचारियाें के साथ रूरा थाना पहुंच यशपाल को रंगेहाथ 10 हजार रुपये लेते पकड़ लिया। इसके बाद टीम दरोगा को अकबरपुर थाना ले आई।


यहां पर देर शाम तक उससे पूछताछ चलती रही। टीम प्रभारी ने बताया कि सरिता ने शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि मारपीट के एक मामले में कुछ लोगों के नाम निकालने व चार्जशीट लगाने के नाम पर उससे रुपये मांगे जा रहे है। बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे के करीब दरोगा यशपाल को रूरा थाना में बने उनके आवास के पास से रुपये लेते हुए पकड़ा गया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दरोगा रूरा थाना से पहले बारा चौकी में तैनात थे। 24 सितंबर 2024 को उनकी तैनाती रूरा थाना में हुई थी। वह मूल रूप से एटा जिले के जयथरा थाना क्षेत्र के टीकाथर के रहने वाले हैं। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को 10 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा है। इस पर दरोगा को निलंबित किया गया है। सीओ अकबरपुर से जांच रिपोर्ट पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ थाना गम्भीरपुर अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गैंग के 12 गांजा तस्कर गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से 43.270 कि0ग्रा0 गांजा (कीमत लगभग 5.5 लाख रूपयें), अभियुक्तों के 11 मोबाइल व नकदी बरामद।


 आजमगढ थाना गम्भीरपुर अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गैंग के 12 गांजा तस्कर गिरफ्तार ।


अभियुक्तों के कब्जे से 43.270 कि0ग्रा0 गांजा (कीमत लगभग 5.5 लाख रूपयें), अभियुक्तों के 11 मोबाइल व नकदी बरामद।




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने व अवैध गांजा की तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक- 31.12.2024 को थाना गम्भीरपुर पुलिस तथा आबकारी टीम आजमगढ़ द्वारा अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गैंग के 12 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्तों के कब्जे से 43.270 कि0ग्रा0 गांजा (कीमत लगभग 5.5 लाख रूपयें), अभियुक्तों के कब्जे से 11 मोबाइल व 6,150/- रूपयें नकद बरामद किया गया है।


 दिनांक- 31 दिसम्बर 2024 को आबकारी प्रवर्तन प्रथम आजमगढ़ प्रभारी टीम व थाना गम्भीरपुर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर वाराणसी से रोडवेज बस के माध्यम से गाँजा तस्कर गोरखपुर जा रहे थे पकडे जाने के डर से इस समय वाराणसी-आजमगढ़ नेशनल हाइबे मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह हाइवे कट के पास किसी दूसरे साधन का इंतजार कर रहे हैं जल्दी किया  जाये तो पकडे जा सकते हैं, इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष गंभीरपुर  बसन्तलाल मय हमराह व आबकारी प्रवर्तन प्रथम के प्रभारी प्रभु नरायण सिंह द्वारा संयुक्त रुप से समय करीब 17.00 बजे अवैध गाँजा की तस्करी कर रहे कुल 43.270 किग्रा0 गाँजा के साथ कुल 12 अभियुक्त/अभियुक्तागण

1. दीपा निषाद पत्नी गब्बर निषाद निवासी अवलचकला थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 38 वर्ष 

2. नीलम निषाद पत्नी बलराम निषाद निवासी हड़बड़ बंधा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 28 वर्ष

3. सबिता निषाद पुत्री स्व0 लेहरी निवासी अमरूद मण्डी चकलौवल थाना राजघट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 25

4. मोनी निषाद पत्नी नारद निषाद ग्राम शेरगढ़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 29 वर्ष 

वर्ष 

5.मन्नू निगम पुत्र गोपाल निगम ग्राम अमरूद मण्डी चकला औवल शिवपुर कालोनी थाना राजघाट जिला गोरखपुर उम्र करीब 20 वर्ष

6. शनि देवल निषाद पुत्र स्व0 कपिल निषाद निवासी नवरिया बाघा गाड़ा थाना बेलीपार जिला गोरखपुर हाल पता टोला जगरनाथपुर रसुखपुरा थाना तलनौरा जनपद गोरखपुर  उम्र करीब 21 वर्ष 

7. फूला निषाद पत्नी धर्मेन्द्र निषाद निवासी पट्टन चौराहा थाना अहिरौली जिला देवरिया उम्र करीब 26 वर्ष 

8. पूजा निषाद पत्नी विकाश निषाद निवासी खोफा पेरड़ा चौपध थाना एकौना जनपद देवरिया उम्र करीब 26 वर्ष 

9. शनि पुत्र विरेन्द्र ग्राम चांदपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष 

10. सोनमती निषाद पत्नी जितेन्द्र निषाद निवासी अवलचकला थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 27 वर्ष 

11. रिंकू देवी पत्नी डब्लू निषाद निवासी सिसई थाना कसया जनपद कुशीनगर उम्र करीब 40 वर्ष 

12.  अश्वनी पुत्र स्व0 देव कुमार उर्फ डेबा निवासी निवासी मेहबा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर हाल पता मोहल्ला अवलचकला थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियुक्ता/अभियुक्त के विरुध्द मु0अ0सं0- 461/2024 अंतर्गत धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि इनके द्वारा गांजा की तस्करी हेतु 03 से 04 लोगों का पारिवारिक समूह बनाकर गोरखपुर से रायपुर (छत्तीसगढ़) ट्रेन/बस से पहुँचते है, जिससे आम लोगो को शक न हो सके। इसके पश्चात अभियुक्तगण रायपुर (छत्तीसगढ़) से गाँजा प्राप्त करते है, उक्त गांजा 2.5 से 10 किलो ग्राम के बण्डल में बना होता है, जिसे इनके अपने-अपने झोले/ट्राली बैग में रख लेते है। ट्रेन/बस के माध्यम से अलग-अलग समूह में रायपुर से वाराणसी आते हैं, वहाँ वाराणसी कैण्ट से रोडवेज बस/ट्रेन (पब्लिक ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से) को पकड़कर गोरखपुर जाकर अपने-अपने घरों पर उक्त बण्डलों को खोलकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर आस-पास के ग्राहकों को बेंचा करते है। इनके द्वारा गाँजा की तस्करी करते समय बीच रास्ते में वाहन को बदल दिया जाता हैं, जिससे ये लोग रास्ते में पकडे न जा सकें । इनके द्वारा गांजा तस्करी का कार्य कई वर्षों से किया जाता रहा है। 


बरामद अवैध गाँजा का विवरण-

 

1- कुल गाँजा 43.270 किग्रा0 (कीमत लगभग 5.5 लाख रूपयें)

2- कुल 6150/- रुपये नकद

3- 11  मोबाइल


गिरफ्तार अभियुक्तगण/अभियुक्तागण का आपराधिक इतिहास-


1.अभियुक्ता दीपा निषाद पत्नी गब्बर निषाद निवासी अवलचकला थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 38 वर्ष

1. मु0अ0सं0- 461/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

2.मु0अ0सं0- 371/2012 धारा-147/148/323/341/353 भादवि थाना राजघाट गोरखपुर

3.मु0अ0सं0-47/2021 धारा-120बी/147/307/427/452/504/506 भादवि थाना खजनी जनपद गोरखपुर

4.मु0अ0सं0-84/2020 धारा-60 आबकारी अधिनियम थाना राजघाट जनपद गोरखपुर 

5. मु0अ0सं0-125/2015 धारा-60 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर 

6. मु0अ0सं0-163/2019 धारा-60 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

7.मु0अ0सं0-173/2019 धारा-60 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

8. मु0अ0सं0-589/2020 धारा-60 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

9.मु0अ0सं0-275/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर।


2. नीलम पत्नी बलराम निवासी हड़बड़ बंधा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 28 वर्ष

 1.मु0अ0सं0- 461/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

2. मु0अ0सं0 – 35/2024 धारा-60 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

3. मु0अ0सं0 -51/2021 धारा – 60 आबकारी अधिनियम थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

4. मु0अ0सं0 -177/2021 धारा – 60 आबकारी अधिनियम थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

5. मु0अ0सं0 -239/2024 धारा – 60 आबकारी अधिनियम थाना राजघाट जनपद गोरखपुर।


3. अभियुक्ता मोनी निषाद पत्नी नारद निषाद ग्राम शेरगढ़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 29 वर्ष 

1. मु0अ0सं0- 461/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

2.मु0अ0सं0- 37/2024 धारा-60 आबकारी अधिनियम व 147/186/272/332/353/504/506 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

3.मु0अ0सं0-149/2024 धारा-143/323/452/504/506 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

4.मु0अ0सं0-481/2023 धारा-60 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर।


4. अभियुक्ता सविता पुत्री स्व0 लेहरी निवासी अमरूद मण्डी चकलौवल थाना राजघट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष 

1. मु0अ0सं0- 461/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

2.मु0अ0सं0- 149/2024 धारा-147/323/452/504/506 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर 

3.मु0अ0सं0-295/2024 धारा-115(2)/126(2)/191(2)/351(3)/352/74 बीएनएस थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

4.मु0अ0सं0-481/2023 धारा-60 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर।


5.अभियुक्ता सोनमती निषाद पत्नी जितेन्द्र निषाद निवासी अवलचकला थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 27 वर्ष 

1. मु0अ0सं0- 461/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

2.मु0अ0सं0- 276/2022 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना राजघाट गोरखपुर।


6. अभियुक्ता फूला निषाद पत्नी धर्मेन्द्र निषाद निवासी पट्टन चौराहा थाना अहिरौली जिला देवरिया उम्र करीब 26 वर्ष

1. मु0अ0सं0- 461/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।


7. अभियुक्त शनि पुत्र विरेन्द्र ग्राम चांदपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष

1. मु0अ0सं0- 461/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।


8. अभियुक्त मन्नू निगम पुत्र गोपाल निगम ग्राम अमरूद मण्डी चकला औवल शिवपुर कालोनी थाना राजघाट जिला गोरखपुर उम्र करीब 20 वर्ष

1. मु0अ0सं0- 461/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।


9. अभियुक्त शनि देवल निषाद पुत्र स्व0 कपिल निषाद निवासी नवरिया बाघा गाड़ा थाना बेलीपार जिला गोरखपुर हाल पता टोला जगरनाथपुर रसुखपुरा थाना तलनौरा जनपद गोरखपुर  उम्र करीब 21 वर्ष

1. मु0अ0सं0- 461/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।


10. अभियुक्ता पूजा निषाद पत्नी विकाश निषाद निवासी खोफा पेरड़ा चौपध थाना एकौना जनपद देवरिया उम्र करीब 26 वर्ष

1. मु0अ0सं0- 461/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।


11. अभियुक्ता रिंकू देवी पत्नी डब्लू निषाद निवासी सिसई थाना कसया जनपद कुशीनगर उम्र करीब 40 वर्ष,

1. मु0अ0सं0- 461/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।


12. अभियुक्त अश्वनी पुत्र स्व0 देव कुमार उर्फ डेबा निवासी निवासी मेहबा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर हाल पता मोहल्ला अवलचकला थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 19 वर्ष,

1. मु0अ0सं0- 461/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. अबकारी निरीक्षक प्रभु नरायण सिंह प्रवर्तन -1 आजमगढ़ प्रभार

2. आबकारी निरीक्षक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह प्रवर्तन -1 आजमगढ़ प्रभार

3. आबकारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह प्रवर्तन-2 आजमगढ़ प्रभार

4. आबकारी निरीक्षक गौरव सिंह क्षेत्र-3 लालगंज 

5. थानाध्यक्ष बसन्तलाल थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

6. का0 मिथलेश कुमार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

7. का0 विनोद वर्मा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

8. म0का0 शीलू यादव थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़

9. आरक्षी राकेश कुशवाहा आबकारी आजमगढ़

10. आरक्षी सुधाकर सिंह आबकारी आजमगढ़

11.  आरक्षी जमशेद प्रधान आबकारी आजमगढ़

12. आरक्षी ज्ञानरतन आबकारी आजमगढ़

13. महिला आरक्षी निशा शुक्ला आबकारी आजमगढ़