Tuesday, 4 February 2025

आजमगढ़ शहर कोतवाली रोडवेज बस-बाइक की टक्कर में पुत्र की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल डाकखाने से वापस लौटते समय हुई घटना


 आजमगढ़ शहर कोतवाली रोडवेज बस-बाइक की टक्कर में पुत्र की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल



डाकखाने से वापस लौटते समय हुई घटना


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के बाइपास बंधे पर मंगलवार को रोडवेज बस और बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही एक की मौत हो गई। दूसरे घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।


पवई थाना क्षेत्र के सुलेमानपुर गांव निवासी रामकरन उम्र 63 वर्ष अपने पुत्र पीयूष उम्र 35 वर्ष के साथ बाइक से मुख्यालय स्थित डाकखाने पर आए थे। सुबह करीब 11 बजे वापस लौटते समय बाइपास बंधे पर विनायक अस्पताल के सामने उनकी बाइक की रोडवेज बस से टक्कर हो गई। घटना में पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी शशिमौलि पांडेय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में पीयूष की मौत हो गई। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल रामकरन का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक पीयूष के पास दो पुत्री और एक पुत्र हैं। मृतक घर पर रहकर खेतीबारी करता था। रामकरन रेलवे के डाकखाने से सेवानिवृत्त हैं। घटना की जानकारी मिलते ही घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

No comments:

Post a Comment