Monday, 3 February 2025

आजमगढ़ पवई अनियंत्रित स्कार्पियो पलटी, एक की मौत , 4 घायल बीती रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा


 आजमगढ़ पवई अनियंत्रित स्कार्पियो पलटी, एक की मौत , 4 घायल



बीती रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्टोन नंबर 188 पर आधी रात के बाद लखनऊ से आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में वाहन चला रहे चालक की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से रेफर होने के बाद लखनऊ ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वाहन में चार अन्य लोग भी सवार थे लेकिन अन्य लोगों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई।


 बता दें कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर के निवासी अनिल चंद पांडे के पुत्र 28 वर्षीय इंद्रप्रकाश पांडेय अपने गांव के ही पंकज श्रीवास्तव की गाड़ी के चालक थे। किसी काम से वाहन मालिक का परिवार लखनऊ गया था। वहीं से सभी लोग रात में लौट रहे थे। स्टोन नंबर 188 के पास अचानक से जानवर सामने आ गया। जिससे बचने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में इंद्रप्रकाश पांडेय गंभीर रूप से घायल हुए। जिनको यूपीडा की एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां से रेफर होने पर बैठौली स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहा से भी रेफर कर दिया गया। जिसके बाद लखनऊ ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इंद्रप्रकाश पांडेय अभी अविवाहित थे

No comments:

Post a Comment