Wednesday, 8 January 2025

आजमगढ़ जहानागंज अराजक तत्वों ने तोड़ी काली जी की चौरी, घंटे में टांगा मछली


 आजमगढ़ जहानागंज अराजक तत्वों ने तोड़ी काली जी की चौरी, घंटे में टांगा मछली




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज क्षेत्र के सेमा ग्राम सभा के पाडरबोझ मौजा के चौहान बस्ती में स्थित काली माता का स्थान स्थित है। बीती रात ठंड शीतलहर में अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा काली जी की चौरी तोड़ दिया गया तथा चौरी के ऊपर लटकते घंटे में बड़ी बड़ी मछली को टांग दिया गया।


 मंगलवार को सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए निकले तो किसी ग्रामीण का ध्यान काली जी के स्थान पर गया तो देखा कि तोड़ फोड़ हुआ है मछली टंगी है। पूरे गांव में यह खबर तेजी से फैल गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई, लोगों का कहना है कि ऐसा अभी तक देखने को नहीं मिला था।

No comments:

Post a Comment