आजमगढ़ सरायमीर पत्रकारों व समाजसेवियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर मे जमाते इस्लामी हिन्द सरायमीर यूनिट के तत्वावधान में हर साल की भांति इस साल भी जुमे की नमाज के बाद 09 जनवरी 2025 को क्षेत्र के पत्रकारों व समाजसेवियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मौलाना अब्दुल अजीम इस्लाही के पवित्र क़ुरआन की तिलावत से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमाते इस्लामी हिन्दी यूपी. पुर्वी के महासचिव ताहिर ज़माल ने इस्लाम में समाजसेवा के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि हर मनुष्य अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दुसरे मनुष्य पर निर्भर रहता है। दुसरे मनुष्य की आवश्यकता को पूरा करने वाला ही समाजसेवी होता है। सिर्फ इंसान की सेवा ही सेवा नहीं पशुओं की सेवा करना भी समाज सेवा में आता है।
जो व्यक्ति जिस स्तर पर हो उसको वहां जातीय व धर्म के भेदभाव किए बिना समाज सेवा करनी चाहिए। इस्लाम में इसका महत्व बहुत है। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि इस क्षेत्र में सरायमीर वेलफेयर सोसायटी, अल्फलाह ब्लड डोनेट ग्रुप सहित क्षेत्र के गांव में सोसायटी बनाकर युवाओं ने समाजसेवा कर समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
मौलाना उमर असलम इस्लाही, जमाते इस्लामी हिन्दी सरायमीर के क्षेत्रीय अध्यक्ष अकील अहमद आज़मी ने समाजसेवा के सम्बन्ध में उपस्थित लोगों को बताया। उसके बाद उपस्थित पत्रकार व सोसायटी बनाकर समाज की सेवा करने वाले युवकों को डायरी, बुक व कैलेण्डर देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम कि समापन जमाते इस्लामी हिन्दी यू.पी. पुर्वी ,सचिव मौलाना अतिकुर्रहमान की दुआ से हुआ।
आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment