Saturday, 4 January 2025

आजमगढ़ कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से दरोगा की हुई झड़प डीजे बंद कराने को लेकर हुई बहस, नाराज मंत्री ने कहा प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से करेंगे शिकायत


 आजमगढ़ कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से दरोगा की हुई झड़प


डीजे बंद कराने को लेकर हुई बहस, नाराज मंत्री ने कहा प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से करेंगे शिकायत




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे शुक्रवार को सर्किट हाउस में ठहरे कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद जब अपनी पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा पर रवाना हो रहे थे तो डीजे पर बज रहे निषाद पार्टी के गाने को लेकर डीआईजी आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से विवाद हो गया। आरोप है कि दारोगा ने गाना बंद करने को कहा जिस पर मंत्री एसआई पर भड़कते नजर आए। काफी देर बाद मामला शांत होने पर वह आगे बढ़े।


पूछने पर मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि मैं शुरू से कहते आया हूं आज भी कह रहा हूं कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी पूर्व की सरकारों से प्रेरित हैं। निषाद समाज को आगे बढ़ते हुए देख सभी के पेट में दर्द हो रहा है कि कैसे आज निषाद का बेटा आगे बढ़ रहा है। इसलिए जानबूझकर उनके द्वारा यात्रा रोकने के लिए व्यवधान डाला जा रहा है, जिस प्रकार ऋषि मुनि जब यज्ञ करते थे तो दानव किसी ना किसी प्रकार से हवन को रोकने का कार्य करते थे। ठीक उसी प्रकार मछुआ आरक्षण को लेकर निकाली जा रही रथ यात्रा के चलते कई लोग परेशान हैं और किसी ना किसी प्रकार से यात्रा को रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज जो अधिकारी दुर्व्यवहार कर रहे है क्योंकि उनके समाज के लोग सरकार चला चुके हैं और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग ही ऐसा काम कर रहे हैं। लेकिन डॉक्टर संजय निषाद के लिए निषाद समाज का मान सम्मान जरूरी है, जिसके लिए यात्रा निकाली गई है। उसको अपने चरम पर पहुंचाना ही एक मात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण की जांच को लेकर प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से शिकायत की जाएगी, आखिर किन लोगों के कहने पर यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

No comments:

Post a Comment