Friday, 10 January 2025

आजमगढ़ फूलपुर हत्या से नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम हत्यारों की गिरफ्तारी की उठाई मांग आला अधिकारी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची


 आजमगढ़ फूलपुर हत्या से नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम


हत्यारों की गिरफ्तारी की उठाई मांग


आला अधिकारी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र मे बीती रात नेवादा गांव में लूट की नियत से हुई हत्या के विरोध में गुरुवार की शाम परिजनों ने ग्रामीणों के साथ फूलपुर के माहुल तिराहे पर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। जाम लगने से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद लोगों को समझाने में लगे रहे।


बीती रात लगभग आठ बजे खुरासो बाजार से बाइक से दीपचंद राजभर पुत्र राम पलट व विजई पुत्र चुन्नू अपने घर शेखवलिया जा रहे थे। नेवादा गांव में दूर संचार टावर के पास चार-पाँच की सख्या मे खड़े अपराधियो ने बाइक सवारों को लाठी डंडे और हाकी से बुरी तरह मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद बाइक सहित पैसा आदि लेकर मौके से फरार हो गए। शोर शराबा सुनकर अगल बगल के ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। गांव का ही देखकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने दीपचंद राजभर 45 पुत्र रामपलट निवासी नेवादा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल विजई 38 पुत्र चुन्नू निवासी शेखवलिया का सुदनीपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।


 पुलिस ने दीपचंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दीपचंद की मौत से उनकी मां, पत्नी, बेटी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। दीपचंद के पास 2 बेटी एक बेटा बताया गया है। बेटा शनि राजभर की शादी हो गयी है। पंजाब के लोधियाना शहर में मजदूरी करता है। बड़ी बेटी खुशी की शादी तय कर रखा था। इस वर्ष 4 जून 2025 को शादी थी। तीसरी बेटी अंकिता है। बेटियों की दहाड़ सुनकर उपस्थित ग्रामीणों की आँख नम हो जा रही थी।


 ग्रामीणों सहित परिजनों का कहना है कि मारपीट कर लूट हुई है। जाम की सूचना पर पहुँचे एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद, पारिवारिक लाभ, पात्र होने पर आवास और गांव में जमीन होने पर जमीन का आवंटन किया जाएगा। एसडीएम के आश्वासन पर परिजन मानें और जाम को समाप्त किया।

No comments:

Post a Comment