Friday, 24 January 2025

आजमगढ़ बरदह एक साथ लगभग 8 दुकानों के टूटे ताले, व्यापारियों ने लगाया जाम थाना प्रभारी, सीओ, फोरेसिंक टीम सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ बरदह एक साथ लगभग 8 दुकानों के टूटे ताले, व्यापारियों ने लगाया जाम



थाना प्रभारी, सीओ, फोरेसिंक टीम सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के मुक्तिपुर बाजार ठेकमा ब्लॉक में बीती रात चोरों ने लगभग 8 दुकानो के शटर का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों के सामान चोरी कर लिये। चोरी की सूचना होने के बाद आक्रोशित बाजार व क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। सूचना पर बरदह थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, सीओ फूलपुर अनिल वर्मा ने फोरेसिंक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। दुकानदारों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।


जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के मुक्तिपुर बाजार में बीती रात चोरों ने महेश यादव आराध्या बीज भंडार, अखिलेश होमियो हॉल, विनोद मोबील आयल की दूकान, धर्मेंद्र डेंटल क्लीनिक, सिद्धिविनायक किराना, धीरज कपड़े की दुकान, ललित राजभर जनरल स्टोर, अरुण राजभर कपड़े की दुकान, जियालाल कपड़े की दुकानों का ताला तोड़कर करीब 254000 नकदी चोरी कर लिये गये।


 जब दुकानदारों को घटना की जानकारी हुई तो बाजार में हाहाकार मच गया। आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क पर ब्रेंच आदि लगाकर जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर थाना प्रभारी बरदह , सीओ फूलपुर सहित फोर्स मौके पर पहुंच गयी। फोरेसिंक टीम को बुलाकर घटना की जाँच शुरू कर दी गयी। दुकानदारों द्वारा करीब एक घंटे तक जाम किया गया। थाना प्रभारी के समझाने और चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment