आजमगढ़ शहर कोतवाली लक्जरी कार से गांजा का व्यापार
पुरूष मित्र के साथ महिला गिरफ्तार
हुंडई कार से ढाई किलो गांजा, 50 हजार रुपये बरामद
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली पुलिस द्वारा शनिवार को राजघाट के पास से एक महिला और उसके पुरूष मित्र को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के कब्जे से ढाई किलो गांजा, 50 हजार रुपये और हुंडई कार बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक यह दोनों कार से पूर्वांचल के जिलों में गांजा की सप्लाई करते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया। पुलिस इन दोनों से हुई पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के जरिए गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस आधीक्षक हेमराज मीना के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाने के पूरवा मकदुमपुर गांव निवासी अंजली उर्फ अंजना उर्फ रूपाली देवी पुत्री महेन्द्र उर्फ रामसुरेश और उसका साथी अहरौला थाना क्षेत्र के कोरार्घाटमपुर गांव निवासी मैनुद्दीन पुत्र आजीज का नाम शामिल है। एसपी के मुताबिक शनिवार को उप निरीक्षक उमेशचन्द्र यादव, उप निरीक्षक राज नारायण पाण्डेय, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल और उप निरीक्षक रवि प्रकाश गौतम मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर राजघाट के पास से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक हुंडई कार मिली। जिसकी तलाशी लेने पर कार के भीतर से 50 हजार रुपये और ढाई किलो गांजा बरामद हुआ। शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय के मुताबिक महिला रूपाली अपने साथी संग मिलकर पूर्वांचल के जिलों में गांजा की सप्लाई करती है। पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामले में यह महिला गिरफ्तार हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment