मथुरा मोबाइल पर फोन आने के बाद हुआ झगड़ा, फिर मिली पति-पत्नी की लाश
5 वर्षीय मासूम बेटी ने बताई रात की कहानी, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के मथुरा थाना हाईवे क्षेत्र स्थित की कन्हैया कुंज कॉलोनी में रविवार की सुबह पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के परिजन को सूचना दी। इधर, पूछताछ में पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते हत्या और आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। संभावना है कि पहले पति ने पत्नी की हत्या की इसके बाद खुद फंदे पर लटककर अपनी जान दी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि भरतपुर कुबेर ताखा गांव निवासी दीपक (28 वर्ष) अपनी पत्नी सविता और दो बच्चों के साथ कन्हैया कुंज कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। रविवार की रात को सविता की पत्नी के मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद दोनों के बीच में झगड़ा हुआ। पुलिस को पांच वर्षीय बेटी ने बताया कि रात को मम्मी-पापा के बीच झगड़ा हुआ। उसे दूसरे कमरे में सुला दिया। सुबह उठी तो उसके पापा फंदे पर लटके थे और मम्मी बेड पर पड़ी हुई थी। वह रोते हुए बाहर आई। बच्ची को रोता देख लोगों ने पूछा तो वह सभी को लेकर घर के अंदर गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ रिफाइनरी स्वेता वर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि पति ने किस तरह से पत्नी की हत्या की है। पत्नी के गले पर रस्सी के निशान हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि पहले पति ने पत्नी का रस्सी से गला घोंटा और उसके बाद उसी रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। बताया कि सविता घर के अंदर ही ब्यूटी पार्लर का काम करती थी, जबकि दीपक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था। उनका विवाह 2018 में हुआ था। इसके बाद दोनों के दो बच्चे हुए। बड़ी बेटी पांच साल की है और बेटा दो साल का है। बेटा अपनी नानी के घर था। घटना की जानकारी दोनों के परिजन को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए, लेकिन मीडिया से दूरी बनाकर रखी। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति की छत पर एक कागज मिला है। कागज में लिखा है कि वह अपनी पत्नी सविता से परेशान है। उसका एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कई बार मना किया, लेकिन बात करना बंद नहीं कर रही है। मना करने पर आए दिन घर में झगड़ा होता है, वह इससे बहुत परेशान है। सविता उसके साथ कोई घटना करा सकती है। सुसाइड नोट में एक मोबाइल की चिप मिली है। सुसाइड नोट में मोबाइल चिप के बारे में लिखा है कि इसके अंदर वीडियो और चेटिंग के स्क्रीन शॉट हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पड़ोसी ने उन्हें यह सुसाइड नोट दिया है।
No comments:
Post a Comment