आजमगढ़ शहर कोतवाली होटल में फायरिंग करने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर, कारतूस के साथ 6 मोबाइल व नकदी बरामद
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली की पुलिस ने होटल में फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इनके पास से एक रिवाल्वर, 19 कारतूस, एक खोखा कारतूस, छ: मोबाइल व दो हजार रूपए नगद के साथ हिरासत में लिया गया। स्थानीय थाने के उप निरीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को रिवाल्वर, कारतूस, मोबाइल व दो हजार नगद के साथ समय लगभग 12 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार आरोपियों का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम विक्की चौहान पुत्र राजकुमार चौहान निवासी कोडर अजमतपुर उम्र 38 वर्ष, कृष्ण कुमार सिंह पुत्र वंश राज सिंह निवासी करतालपुर थाना कोतवाली उम्र 50 वर्ष, भूपेन्द्र ठाकुर पुत्र स्व० सुदर्शन ठाकुर निवासी जयपुर थाना कोरापुट उड़ीसा उम्र 33 वर्ष, चिरंजीवी पटनायक पुत्र सत्यनारायण पटनायक निवासी जामुन्डा थाना बोरीगुमा कोरापुट उड़ीसा उम्र 38 वर्ष बतायें। बता दें कि उप निरीक्षक लाल बहादुर बिन्द को मुखबिर से सूचना मिली कि रामनाथ होटल बन्धा रोड विनायक हास्पीटल के सामने कुछ लोगों द्वारा अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किया गया है जहां पर अफरा तफरी का माहौल है प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि उपरोक्त लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके उकसावे व ललकारने पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से होटल के कर्मचारियों की जान मारने की नियत से फायर किया था, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
No comments:
Post a Comment