Monday, 13 January 2025

आजमगढ़ पवई 3 गोवंश का कटा सिर और खाल मिलने से मचा हड़कंप ग्रामीणों में आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी


 आजमगढ़ पवई 3 गोवंश का कटा सिर और खाल मिलने से मचा हड़कंप



ग्रामीणों में आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के अंडिका ग्राम में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे रविवार देर रात गोवंश का कटा सिर और खाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। खेत देखने आए ग्रामीणों ने जब देखा तो आक्रोशित हो गए। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह के साथ पहुंची पुलिस ने गड्ढा खोदवाकर गोवंश के कटे सिर व खाल को दफन करा दिया। इसके बाद अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में लग गए।


पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अंडिका गांव स्थित अंडरपास इन दिनों पड़ोसी जिले अंबेडकर नगर के पशु तस्करों के लिए सुरक्षित रास्ता बन गया है। जब ग्रामीणों ने यहां काट कर फेंके गए तीन गोवंश के सिर और खाल को देखा तो पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो गए कि आए दिन क्षेत्र में इस प्रकार की घटना देखने को मिल रही पर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पवई पुलिस ने अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर ग्रामीणों के आक्रोश को कम किया और जांच पड़ताल में लग गए। थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अंडिका गांव में पुल के नीचे गोवंश के तीन कटे सिर व खाल मिले हैं। जिसको गड्ढा खुदवाकर गड़वा दिया गया। गोवंश के कटे हुए भाग को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि गो तस्करों द्वारा कहीं से लाकर फेंक दिया गया हो व अज्ञात पशु तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment