आजमगढ़ महराजगंज कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग
लपटें उठती देख लोगों ने मचाया शोर, बगल में 3 मकानों को भी क्षति
5 घंटे के प्रयास के बाद आग पर पाया गया काबू
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख लोग शोर मचाने लगे। वहां मौजदू लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग इतनी तेज थी कि उसे बुझाने के लिए सात गाड़ियां लगानी पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद करीब पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। वहीं, बगल में तीन मकानों को भी क्षति पहुंची है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज कस्बा निवासी रियाज अहमद की दुकान घर के सामने सिद्दकी वस्त्रालय के नाम से दुकान संचालित होती है। उसी के ऊपर तीसरे तल पर वह परिवार के साथ रहते हैं। रात करीब 12.30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपटें देख वहां मौजूद लोग शोर मचाने लगे। परिवार भी नीेचे देखा तो आग लगी थी। सभी भागकर किसी तरह से नीचे आ गए। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड महराजगंज को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची।
आग का भयावह रूप देख फायर कर्मियों ने अन्य स्टेशनों से भी गाड़ियों की मांग की। मौके पर कुुल सात गाड़ियां पहुंच गई। दुकान के आगे और पीछे से फायर कर्मियों द्वारा पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। करीब पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक लाखों रुपये की क्षति हो गई। वहीं, दुकान के सामने से गुजरा हाईटेंशन केबिल भी जल गया। जिससे बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हो गई। इसके साथ ही बगल में स्थित ओम कलेक्शन के नाम से संचालित जूते चप्पल की दुकान भी प्रभावित हुई। दुकानदारों ने तत्काल अपना सामान सुरक्षित किया।
No comments:
Post a Comment