Wednesday, 15 January 2025

आजमगढ़ 16 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के सभी स्कूल शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने शीतकालीन अवकाश को बढ़ाया


 आजमगढ़ 16 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के सभी स्कूल


शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने शीतकालीन अवकाश को बढ़ाया



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शीतलहर को देखते हुए सभी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के शीतकालीन अवकाश को और बढ़ाया है। ठंड व शीतलहर को देखते हुए कक्षा 08 तक के विद्यालयों को 15 और 16 जनवरी 2025 को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। 


इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने निर्देश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को 16 जनवरी 2025 तक के लिए बंद किया गया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराएंगे। प्रधानाध्यापक व शिक्षक पूर्व की भांति विभागीय कार्रवाई संपादित कराएंगे।

No comments:

Post a Comment