आजमगढ़ गंभीरपुर पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, मुख्य अभियुक्त फरार
गंभीरपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी को गोली मारने की घटना में था शामिल
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की गंभीरपुर थाना पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। यह बदमाश रविवार को रात सर्राफा व्यापारी से लूट के दौरान फायरिंग मामले में शामिल था। गंभीरपुर पुलिस मुकदमा अपराध संख्या 459/2024 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि आज सुबह बाईपास पुलिया गंभीरपुर में पुलिस मुठभेड़ हुई है जिसमें फरदीन नाम के बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है, यह बदमाश रविवार शाम हुई सोनार से लूट और फायरिंग की घटना में शामिल था, इसका साथी जब दुकान में फायरिंग कर बाहर आया तो यह बदमाश मोटर साइकिल पर उसका इंतजार कर रहा था। वहा से अपने साथी को लेकर मौके से फरार हो गया। इस बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है इसका साथी भागने में सफल रहा है। पुलिस टीम प्रयास कर रही है शीघ्र ही भागे हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
बताते चले के जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार निवासी पप्पू सिंह पुत्र चंद्रधन की बिंद्रा बाजार में आभूषण की दुकान है। रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे दुकानदार पप्पू सिंह दुकान बढ़ाने की तैयारी कर ही रहे थे कि दुकान पर बाइक सवार दो बदमाश आए और दुकान में लूट करने का प्रयास करने लगे, जिसमें आभूषण व्यापारी पप्पू सिंह से बदमाशों की हाथापाई हो गई, अपने आप को लूट में असफल होते देख बदमाशों ने पहले एक फायरिंग जमीन पर की, उसके बाद दूसरी फायरिंग की जो कि व्यापारी के कंधे में लगी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे।
https://youtu.be/d5ZgxhrVG-Y?si=8dFnjy3RwCoBKXqK