Saturday, 28 December 2024

आजमगढ़ रौनापार मनबढ़ों ने दीवार को गिराया, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में


 आजमगढ़ रौनापार मनबढ़ों ने दीवार को गिराया, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों द्वारा दीवार गिराया जा रहा है। उक्त वीडियो रौनापार थाना क्षेत्र के मार्हा कर्मनाथ पट्टी गांव का बताया जा रह है। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 


जानकारी के मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के मार्हा कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी उदयभान पांडेय की दीवाल बृहस्पतिवार की रात मनबढ़ो ने गिरा दिया। दीवार गिराने का वीडियो जब पुलिस के सामने पहुंची तो रौनापार पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मार्हा कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी नेहरू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है। थानाध्यक्ष रौनापार अनुपम जायसवाल ने बताया कि दीवाल गिरने की वीडियो सामने आया है। पीड़ित ने तहरीर दिया कि पहले से दीवार बनाई गई थी। जिसको दर्जनों की संख्या में मनबढ़ों ने गिरा दिया। जिसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आवश्यकता पड़ी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बदायूं उसने मुझे जीने लायक नहीं रखा सुसाइड नोट लिख युवती ने दी जान, 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


 बदायूं उसने मुझे जीने लायक नहीं रखा


सुसाइड नोट लिख युवती ने दी जान, 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज



उत्तर प्रदेश के  बदायूं के कोतवाली बिल्सी क्षेत्र में युवक ने एकतरफा प्यार के चलते युवती की शादी तुड़वा दी। वह लगातार युवती को परेशान कर रहा था। इससे तंग आकर युवती ने शुक्रवार की सुबह सुसाइड नोट लिखने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव का पोस्टमार्टम कराया है।


मिली जानकारी के अनुसार बिल्सी के मोहल्ला संख्या तीन निवासी दिलशाद मलिक ने अपनी बेटी नेहा (22) की शादी इसी थाना क्षेत्र के गांव धनौली निवासी युवक से तय की थी। जिसके बाद 24 दिसंबर 2024 को लड़का पक्ष के लोग अपनाने की रस्म अदायगी को उनके घर आए थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही जुनैद कुरैशी पुत्र नूर समेत उसके परिवार के लोगों ने लड़के के घरवालों से यह कह दिया कि नेहा का जुनैद से अफेयर है। इस पर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद से नेहा अवसाद में रहने लगी।


शुक्रवार को तड़के उसने अपने कमरे में पंखे में दुपट्टा से फंदा बनाकर झूल गई। परिजनों ने युवती को फंदे से लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई। युवती को फंदे से उतारा, लेकिन जब तब उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों को युवती के पास से सुसाइड नोट मिला। सूचना मिलने पर कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने सुसाइड नोट पुलिस को दिया। पुलिस ने सुसाइड नोट को पढ़ा। जिसमें लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार जुनैद है।


मृतका के पिता दिलशाद मलिक की तहरीर पर युवक जुनैद कु्रैशी, नूर, खालिद, शबाना, रुखसाना और जुनैद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी। नेहा ने सुसाइड नोट में जुनैद समेत उसके परिजनों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई है। शीघ्र आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।

आजमगढ़ अहरौला परिजनों से नाराज महिला ने कुएं में लगाई छलांग मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाई महिला की जान


 आजमगढ़ अहरौला परिजनों से नाराज महिला ने कुएं में लगाई छलांग


मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाई महिला की जान




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर परिवार से किसी बात से नाराज होने पर शिकायत करने के लिए थाने पर जाने को निकली थी। महिला रास्ते में ही उदैना गांव के पास एक कुएं में कूद गई। जैसे ही इस बात की जानकारी अगल-बगल के लोगों को हुई तो उसके घर पर लोगों को फोन कर इस बात की जानकारी दी। मौके पर 112 के पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला की जान बचाई।


जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के पीठापुर गांव निवासिनी शाहिदा(28) पत्नी सद्दाम अपने परिवार में किसी बात को लेकर नाराज हो गई। नाराज होकर वह शिकायत को अहरौला थाने पर जाने लगी। घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंचने पर उदैना गांव में सड़क के किनारे एक कुएं में शाहिद ने छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने जब देखा तो शोर मचाने लगे। किसी ने इसकी जानकारी महिला के परिजनों को दी और परिजनों ने इसकी जानकारी उसके मायके वालों को दे दी।


मायके से शाहिदा के पिता इबारत के द्वारा 112 पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी गई। सूचना पर अतरौलिया से 5014 पीआरबी बाइक के जवान पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से महिला को कुएं से बाहर निकाला गया। अहरौला थाने पर भी 112 पीआरबी के आरक्षियों ने सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंच कर महिला को लेकर घर चले गए। थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल ने बताया कि महिला के परिजनों का कहना है महिला कभी कभी आपे से बाहर हो जाती है और ऊटपटांग हरकतें करती है। इसके पहले भी वह ऐसा कर चुकी है। फिलहाल महिला ठीक है।

आजमगढ़ जीयनपुर जालसाज ने दी सिस्टम को चुनौती 20 साल में बनवाया 4 पासपोर्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ जीयनपुर जालसाज ने दी सिस्टम को चुनौती


20 साल में बनवाया 4 पासपोर्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार





उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे एक व्यक्ति ने पुलिस व लोकल इंटेलीजेंस को बड़ी चुनौती दी। आजमगढ़ जिले के तीन थाना क्षेत्रों से तीन पासपोर्ट व गोरखपुर जिले से एक पासपोर्ट बनवाया। ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि पुलिस व एलआईयू टीम को कैसे चकमा देकर निकल गया। यह घटना पुलिस व एलआईयू की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। उक्त मामला सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आया तो पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शुक्रवार को आरोपी को लाटघाट बाजार से गिरफ्तार कर लिया।


 लाटघाट चौकी प्रभारी जाफर खान को सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कोड़रा गांव निवासी प्रभुनाथ यादव पुत्र त्रिलोकी यादव द्वारा चार पासपोर्ट अलग-अलग पता पर बनवाया गया है। इसे लेकर चौकी प्रभारी लाटघाट उप निरीक्षक जाफर खान ने मुकदमा पंजीकृत कराया। एक पासपोर्ट लखनऊ से 13 जून 1996 जन्म तिथि 01 सितंबर 1976 में मोहम्मदपुर कोड़रा पोस्ट डिघवनिया काजी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के पते पर जारी हुई जिसका पासपोर्ट स0वी 450129 है। दूसरा पासपोर्ट 10 जून 2002 को जन्म तिथि 01 सितंबर 1976 ग्राम चक्की हाजीपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ के पते पर जारी हुआ जिसका पासपोर्ट स0ई- 2306352 है जारी स्थान लखनऊ। तीसरा पासपोर्ट 02 जुलाई 2009 जन्म तिथि 02 अप्रैल 1975 बदला नाम दीनानाथ यादव मझवलिया थाना बडहलगंज जिला गोरखपुर के पते पर जारी किया गया जिसका पासपोर्ट स0एच 5122388 है जारी स्थान लखनऊ। वहीं चौथा पासपोर्ट 14 जून 2016 को जन्म तिथि 01 जनवरी 1964 पता ग्राम चुटही थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के पते पर जारी किया गया है जिसका पासपोर्ट स0पी-0847832 है जारी स्थान लखनऊ। उक्त प्रकरण की जांच लाटघाट चौकी प्रभारी जाफर खान द्वारा पूर्व की गई थी जिसकी जांच आख्या क्षेत्राधिकारी सगड़ी को भेजी गयी थी। एसपी ग्रामीण आजमगढ़ चिराग जैन के निर्देश पर उक्त प्रकरण में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कोड़रा गांव निवासी प्रभुनाथ यादव पुत्र त्रिलोकी यादव के खिलाफ जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या  569/2024 अंतर्गत धारा 420,467,468,471भा0द0स0 व 12(1)(B) पासपोर्ट अधिनियम 1967 दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी प्रभुनाथ को लाटघाट बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही फर्जी पासपोर्ट को बरामद किया गया।

आगरा एक पति की 2 दावेदार! अरेंज और लव मैरिज में फंसा युवक दोनों पत्नियों ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा 2 पत्नियों की लड़ाई सुनकर पुलिस का दिमाग भी घूम गया


 आगरा एक पति की 2 दावेदार! अरेंज और लव मैरिज में फंसा युवक


दोनों पत्नियों ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा


2 पत्नियों की लड़ाई सुनकर पुलिस का दिमाग भी घूम गया




उत्तर प्रदेश के आगरा मे साजन चले ससुराल फिल्म की हुबहू कहानी गुरुवार को आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में चरितार्थ हुई। एक पति, दो पत्नी और ड्रामा। अपने पति को पाने के लिए दोनों औरतों के बीच परिवार परामर्श केंद्र में खूब ड्रामा हुआ। परिवार परामर्श केंद्र में बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया है। जिसमें दो पत्नियों की लड़ाई सुनकर पुलिस का दिमाग भी घूम गया। परिवार परामर्श केंद्र में गुरुवार को दो महिलाएं पहुंचीं और दोनों ने एक ही आदमी को अपना पति होने का दावा किया। साथ ही उस आदमी को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गई।


दोनों ही महिलाएं एक ही जिले की रहने वाली हैं। फर्क इतना था कि एक अपनी मर्जी की थी। दूसरी घरवालों के मर्जी की। दोनों ही एक दूसरे पर बाहर वाली होने का आरोप लगाने लगीं। परामर्श केंद्र में एक युवक पर दो महिलाओं ने पति होने का दावा कर दिया। दोनों एक- दूसरे पर अपने पति को जाल में फंसाने का दावा करने लगीं। काउंसिलिंग के दौरान एक ने 2020 में शादी होने और दूसरी ने 2022 में शादी होने की जानकारी दी।


बातचीत में पता चला कि पति ने एक महिला से प्रेम विवाह कर उसे अलग रखा था और दो साल बाद परिवार वालों के कहने पर उसकी शादी दूसरी से हो गई। काउंसलर ने दोनों महिलाओं से साक्ष्य दिखाने की बात कही तो 2022 वाली ने तो शादी के कार्ड से लेकर फेरे तक की तस्वीरें दिखा दीं। वहीं, पहली वाली ने कहा कि उसकी शादी मंदिर में हुई थी। घरवालों की मर्जी से शादी वाली पत्नी ने रिश्तेदारों के साथ हंगामा खड़ा कर दिया।

मामला बिगड़ते देख दोनों को काउंसलर ने अगली तिथि पर शादी के साक्ष्य और स्वजन को लेकर आने के निर्देश दिए हैं।

आजमगढ़ कंधरापुर जानलेवा हमला के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली गेहूं की सिंचाई के दौरान फावड़ा, कुल्हाड़ी से किया गया था हमला घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी हुआ था वायरल


 आजमगढ़ कंधरापुर जानलेवा हमला के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली


गेहूं की सिंचाई के दौरान फावड़ा, कुल्हाड़ी से किया गया था हमला


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी हुआ था वायरल



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाने में तहरीर देकर अरविन्द यादव पुत्र स्व0 बैजनाथ यादव ग्राम हरीपुर थाना कन्धरापुर ने अवगत कराया था कि 22 दिसम्बर 2024 की शाम करीब 4 बजे गांव के श्यामलाल, शिवधनी, रामधनी पुत्रगण रामलखन उर्फ लखन मौर्या, प्रदीप, गनेश पुत्रगण रामधनी, आर्यन पुत्र प्रदीप से पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है। गेहूं की सिंचाई करने को लेकर आपस में कहासुनी हुई, इतने में उक्त लोगों द्वारा गाली गुप्ता देते हुए फावड़ा और लाठी, डंडा व कुल्हाड़ी से लैश होकर घर की महिलाओं को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया गया। इस हमले में करीब दर्जन भर लोग लहूलुहान हो गये। अचेत व गंभीर स्थिति में लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर कंधरापुर पुलिस ने आरोपी अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।


बताते चलें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक पक्ष द्वारा लाठी-डंडे से लैश होकर दूसरे पक्ष पर हमला करने का मामला सामने आया था जिसमें एक पक्ष के लोगों को काफी गंभीर चोटें भी आयी थी। बताया जा रहा है कि सांघातिक चोट होने के कारण घायल लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। विदित हो कि कंधरापुर पुलिस द्वारा इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने करीब बीस लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कंधरापुर थाने का प्रभार देख रहे रमेश कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।