आजमगढ़ रौनापार मनबढ़ों ने दीवार को गिराया, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों द्वारा दीवार गिराया जा रहा है। उक्त वीडियो रौनापार थाना क्षेत्र के मार्हा कर्मनाथ पट्टी गांव का बताया जा रह है। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के मार्हा कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी उदयभान पांडेय की दीवाल बृहस्पतिवार की रात मनबढ़ो ने गिरा दिया। दीवार गिराने का वीडियो जब पुलिस के सामने पहुंची तो रौनापार पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मार्हा कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी नेहरू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है। थानाध्यक्ष रौनापार अनुपम जायसवाल ने बताया कि दीवाल गिरने की वीडियो सामने आया है। पीड़ित ने तहरीर दिया कि पहले से दीवार बनाई गई थी। जिसको दर्जनों की संख्या में मनबढ़ों ने गिरा दिया। जिसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आवश्यकता पड़ी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।