Tuesday, 24 December 2024

आजमगढ़ 29 सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला पुलिस लाइन में रहे 19 सब इंस्पेक्टरों को मिली फील्ड में तैनाती


 आजमगढ़ 29 सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला



पुलिस लाइन में रहे 19 सब इंस्पेक्टरों को मिली फील्ड में तैनाती



उत्तर प्रदेश के जिले के एसपी हेमराज मीना ने सोमवार की रात 29 सब इंस्पेक्टर के कार्यों में फेरबदल किया है। इन 29 सब इंस्पेक्टर में से 19 सब इंस्पेक्टर ऐसे हैं जिन्हें पुलिस लाइन से सीधे फील्ड में तैनात किया जा रहा है। पुलिस कर्मियों के फेरबदल का यह कोई पहला मामला नहीं है। रविवार शाम को भी आठ थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया था। सोमवार को किए गए इन सब इंस्पेक्टर के फेरबदल में थानों के साथ-साथ प्रकोष्ठों में तैनात किया गया है।


सोमवार की रात किए गए फेरबदल मे पुलिस लाइन से अभय कुमार सिंह को एलवल चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही संदीप दुबे को पुलिस लाइन से गंभीरपुर पुलिस चौकी, सब इंस्पेक्टर मायावती पांडे को पुलिस लाइन से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बड़सरा खालसा पुलिस चौकी, विजय सिंह गौड़ को थाना जीयनपुर से कप्तानगंज थाने में भेजा गया है।


 इसके साथ ही निजामाबाद थाने पर तैनात रहे रंजय कुमार सिंह और कैलाश सिंह यादव को क्रमश: थाना मेंहनगर और थाना महाराजगंज भेजा गया है। क्राइम ब्रांच में तैनात रहे और जिले के मेहनाजपुर रानी की सराय थाने के प्रभारी रहे प्रदीप कुमार मिश्रा को सिधारी थाने भेजा गया।


पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मिश्रा, विनोद कुमार यादव और ननकू राम को पवई थाने में भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर राज बहादुर सिंह नंदलाल यादव को बिलरियागंज थाने में भेजा गया है। इसके साथ ही एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग में तैनात बृजमोहन सिंह को बिलरियागंज थाने भेजा गया है। पुलिस लाइन से अंबिका प्रसाद सनी को थाना कोतवाली जबकि पुलिस लाइन में रहे विजेंद्र कनौजिया को थाना तरवा भेजा गया है। 


थाना मेहनाजपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर अजीज खान को थाना फूलपुर और मयंक कृष्णा उपाध्याय को पुलिस लाइन से थाना कंधरापुर भेजा गया है। पुलिस लाइन में टेनेट सब इंस्पेक्टर शिवमंगल यादव प्रमोद कुमार सिंह को थाना अहिरौला भेजा गया है। जबकि गंभीरपुर थाने में तैनात वीरेंद्र बहादुर सिंह को भी अहिरौला थाने में ही भेजा गया है। पुलिस लाइन से राजेंद्र कुमार रतन को थाना देवगांव भेजा गया है। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर आफताब अली को पुलिस लाइन से नागरिक सम्मन सेल, पुलिस लाइन से मोहम्मद शाबान को स्वाट टीम में, अभियोजन कार्यालय में तैनात जयप्रकाश मिश्र को न्यायिक सेल, पुलिस लाइन में तैनात बेचू प्रसाद यादव और उमेश कुमार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में भेजा गया है। इसके साथ देवगांव थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार सिंह को न्यायालय सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आजमगढ़ गंभीरपुर थाना परिसर में घुसकर सिपाही और होमगार्ड पर हमला मुंह और नाक पर बुरी तरीके से काटकर किया घायल


 आजमगढ़ गंभीरपुर थाना परिसर में घुसकर सिपाही और होमगार्ड पर हमला



मुंह और नाक पर बुरी तरीके से काटकर किया घायल




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना परिसर में इस समय सियार का आतंक चरम पर है और उससे सभी लोग भयभीत नजर आते हुए दिखाई दे रहे हैं, सिपाही या किसको और कब काट लेंगे इसकी कोई भनक तक नहीं लग पा रहा है।


 ताजा मामला गंभीरपुर थाना परिसर में देखने को मिला, सोमवार की रात्रि में लगभग 9 बजे गंभीरपुर थाने पर तैनात कांस्टेबल अजीत पटेल व होमगार्ड चंद्र बदन चौहान के ऊपर सियार ने हमला कर दिया। दोनों लोगों के मुंह और नाक पर बुरी तरीके से काटकर घायल कर दिया। थाने पर तैनात अन्य सिपाही काफी मशक्कत के बाद सियार के कब्जे से कांस्टेबल और होमगार्ड को बचाया। थाना परिसर में सियार द्वारा कांस्टेबल और होमगार्ड के ऊपर हुए हमले का क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

आजमगढ़ बसपा ने धरना प्रदर्शन कर फूंका पुतला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के ऊपर की गई टिप्पणी पर कहा नहीं सहेंगे अपमान लगाये मुर्दाबाद के नारे, इस्तीफे की किया मांग


 आजमगढ़ बसपा ने धरना प्रदर्शन कर फूंका पुतला


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के ऊपर की गई टिप्पणी पर कहा नहीं सहेंगे अपमान


लगाये मुर्दाबाद के नारे, इस्तीफे की किया मांग



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के ऊपर की टिप्पणी को लेकर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन अंबेडकर पार्क कलेक्ट्रेट में किया गया। मुख्य अतिथि डॉ बलिराम पूर्व सांसद ने कहा कि जब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं। तब तक हम लोगों का यह विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। 


बसपा के पदाधिकारी का कहना है कि जिस तरह से आज सरकार लगातार डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है यह हम लोग नहीं सहन करेंगे और निश्चित रूप से हम लोग लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में बसपा के नेताओं और कार्यकतार्ओं ने हाथों में तख्तियां लेकर अमित शाह मुदार्बाद के नारे भी लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की। इस दौरान पुतला फूंक आक्रोश व्यक्त किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सदन में दिए गए बयान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती निदेर्शानुसार पूरे प्रदेश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध की गई। टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करने का निर्देश दिया था वही जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को नामित एक ज्ञापन सौंपा गया। इस धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए संचालन जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा किया गया।