आजमगढ़ मेंहनगर नये साल का जश्न की तैयारी के लिए दिया चोरी की घटना को अंजाम
30 हजार नकद, तमंचा-कारतूस के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार
बीयर की दुकान में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की मेंहनगर थाना पुलिस ने 12 दिसम्बर 2024 को हुई लूट की घटना के मामले का पर्दाफाश करते हुए मामले में आरोपी 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से तीस हजार रूपये, तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि चोरी की घटना की कहानी खुद दुकान के सेल्समैन द्वारा रची गयी थी। पुलिस से पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे नये साल का जश्न मनाने के लिए इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना मेंहनगर में 12 दिसम्बर 2024 थाना क्षेत्र के जाफरपुर में एक बियर की दुकान के सेल्समैन आलोक राजभर उर्फ अभिषेक निवासी ग्राम पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा बताने के आधार पर लूट होने की रिपोर्ट दुकान के मालिक द्वारा दर्ज कराई गई थी।
मुखबिर की सूचना पर उक्त लूट मामले में प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर द्वारा मंगवारा मोड़ से विषहम की तरफ जाने वाले सड़क पर करीब 200 मीटर आगे समय करीब 3:05 बजे 06 अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया। अभियुक्तों के पास से 30,000/ (तीस हजार )रुपया नगद, 5 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 1 मोबाइल व एक तमंचा व एक जिन्दा कारतुस व 2 मोटर साइकिल बरामद किया गया।
अभियुक्त सत्यम कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी बुढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि बीयर की दुकान का सेल्स मैन मेरा दोस्त है उसने कहा कि मेरा मालिक ठीक नहीं है आज बीयर की बिक्री का पैसा मुझे मारपीट कर उठा ले जाओ, मैं मालिक को लूट की घटना बता दूंगा। आलोक के कहने पर हम लोगों ने दुकान पर पहुंचकर 28000 रुपया व दो पेटी बीयर तथा आलोक का मोबाइल लेकर चले गये थे। बीयर को 2000 रुपये मे बेच दिये थे। आलोक ने आज रुपये का बंटवारा करने के लिए बुलाया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में आलोक राजभर उर्फ अभिषेक पुत्र शंकर राजभर निवासी पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ , सत्यम कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी बुढनपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, सौरभ कुमार पुत्र जोखई राम निवासी बुढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, साहिल राजभर उर्फ शिवम राजभर पुत्र राजेश राजभर निवासी रत्नावे थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़, विजय राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर निवासी पलया करौदी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, साहिल राजभर पुत्र नन्दलाल राजभर निवासी पलया करौदी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ शामिल हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा नये साल की पार्टी को बेहतरीन ढंग से मनाने के लिए पैसों के इन्तजाम के बावत लूट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें बीयर की दुकान पर सेल्समैन का काम करने वाला आलोक राजभर भी शामिल था।