Saturday, 21 December 2024

आजमगढ़ रानी की सराय घर से बाजार के लिए निकला युवक लापता परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट


 आजमगढ़ रानी की सराय घर से बाजार के लिए निकला युवक लापता



परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम कोइलारी खुर्द निवासी रविशंकर यादव उम्र 36 वर्ष पुत्र सुदर्शन यादव शुक्रवार को घर से बाजार के लिए निकला। परिजनों के अनुसार शाम को वह घर फोन कर बताया कि खाना खाकर घर आयेगा, लेकिन वह रात में वापस नहीं आया। परिजनों ने उसके नम्बर पर संपर्क किया लेकिन कोई बात नहीं हो पायी। शनिवार की सुबह पुन: परिजनों द्वारा उसके मोबाइल पर करीब सात बजे फोन किया गया तो उसका फोन नहीं उठा। कुछ देर बाद रविशंकर यादव का मोबाइल बंद हो गया। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने रानी की सराय थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। 


नोट-इस बावत कोई जानकारी होने पर मोबाईल नम्बर 9454402922 थानाध्यक्ष रानी की सराय व मोबाईल नम्बर 9554816666, 9125132690 पर संपर्क कर सूचना दें।

प्रतापगढ़ फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता सहित 4 बच्चों का शव घटना से मचा हड़कंप, पुलिसफोर्स पहुंच कर छानबीन में जुटी


 प्रतापगढ़ फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता सहित 4 बच्चों का शव


घटना से मचा हड़कंप, पुलिसफोर्स पहुंच कर छानबीन में जुटी


उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ मे कोतवाली देहात के भदोही गांव में डेढ़ साल की दो बेटियों व बेटे के साथ विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिसफोर्स पहुंच कर छानबीन कर रही है। कोतवाली देहात के भदोही गांव का संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब का आदी है। 


वह आये दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता है। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (30) ने अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी,उजाला व बेटे रौनक के साथ कमरे में स्वयं को बंद कर लिया।छत के सहारे फांसी का फंदा लगाकर पहले बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। उसके बाद स्वयं भी फांसी के फंदे से झूल गई। सुबह काफी देर तक कमरा न खुलने पर दुर्गेश्वरी की सास कमरा खुलवाने गई। आवाज देने पर कमरा न खुलने पर पड़ोसियों को बुलाया। गेट तोड़कर लोग अंदर घुसे तो नजारा देखकर हैरान हो गए। सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गई और छानबीन मे जुट गई।

आजमगढ़ स्व0 बलजीत यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि।


 आजमगढ़ स्व0 बलजीत यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि।



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे आज सिविल बार एसोसिएशन आजमगढ़ में स्व0 बलजीत यादव के स्मृति में उनके पुत्र वीरेंद्र यादव एडवोकेट द्वारा वर्ष 2023 में पुण्यतिथि पर   चेंबर के निर्माण को 1 वर्ष पूरा होने पर वीरेंद्र यादव एडवोकेट द्वारा सभी सम्मानित अधिवक्तागण को चेंबर पर आमंत्रित किया।



 जहां पर पूर्व व नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट मंत्री नीरज दृवेदी एडवोकेट कनिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र यादव एडवोकेट विधिक प्रकोष्ठ लीगल सेल मंडल प्रभारी आजाद समाज पार्टी कांशी राम आर्मी जनार्दन एडवोकेट व जिला उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी व कमलेश कुमार एडवोकेट व एसपी बादल  विधि सलाहकार व साथ में तमाम सम्मानित अधिवक्तागण उपस्थित रहे सभी अधिवक्तागण स्व0 बलजीत यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।