Thursday, 19 December 2024

आजमगढ़ गंभीरपुर सर्प दंश से गई युवक की जान गेहूं की सिंचाई करते समय सांप ने काटा था


 आजमगढ़ गंभीरपुर सर्प दंश से गई युवक की जान


गेहूं की सिंचाई करते समय सांप ने काटा था



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगाँवा गांव निवासी आकाश चौहान 22 वर्ष पुत्र देवव्रत चौहान की सर्पदंश से बुधवार की देर रात्रि इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 


जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगाँवा गांव निवासी आकाश चौहान बुधवार को घर से कुछ दुरी पर खेत में गेहूं की सिंचाई कर रहा था। इस दौरान दोपहर में उसे जहरीले सर्प ने काट लिया। परिवार के लोग उसे आनन फानन में इलाज के लिए सिधारी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, वहां से भी डॉक्टर ने रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर गाजीपुर गए, जहाँ देर रात्रि उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई में सबसे बड़ा था।

आजमगढ़ अतरौलिया बीएसएफ जवान और पुलिस वालों के बीच हाथापाई दो उप निरीक्षक सहित चार पुलिस वालों को करवाना पड़ा मेडिकल मुआयना


 आजमगढ़ अतरौलिया बीएसएफ जवान और पुलिस वालों के बीच हाथापाई



दो उप निरीक्षक सहित चार पुलिस वालों को करवाना पड़ा मेडिकल मुआयना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र में किसी मामले को लेकर बीएसएफ जवान और चार पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई। इस मामले में पुलिस ने सरकारी कर्मचारी पर हमले सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बीएसएफ जवान को शांति भंग में चालान कर दिया। सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद चार पुलिस कर्मियों का स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिकल मुआयना किया गया। बातों पर भरोसा किया जाए तो मेडिकल मुआयने में उप निरीक्षक सहित पुलिसकर्मी को चेहरे सहित अन्य जगहों पर चोट की बात कही जा रही है।


 इस बात की चर्चा है कि घटना के समय बीएसएफ जवान चार पुलिस कर्मियों पर भारी तो पड़ा। जन चर्चा के अनुसार मंगलवार शाम लगभग सात बजे उप निरीक्षक रमेश सिंह व कान्सटेबल धर्मेन्द्र गुप्ता द्वारा मदियापार मोड़ पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान हैदरपुर निवासी बीएसएफ जवान अर्जुन यादव पुत्र सूर्यभान यादव किसी पुराने मामले को लेकर सिपाही से उलझ गया। घटना के बाद पुलिस के अन्य जवान पहुंचे, जो किसी तरह आरोपी बीएएफ जवान को थाने लेकर गए।