Wednesday, 18 December 2024

जौनपुर SP ने लिया एक्शन, 11 पुलिसकर्मी निलंबित प्रपत्र रजिस्टर खोलते ही उड़े होश; लगा डाली क्लास, जांच भी बैठा दी


 जौनपुर SP ने लिया एक्शन, 11 पुलिसकर्मी निलंबित


प्रपत्र रजिस्टर खोलते ही उड़े होश; लगा डाली क्लास, जांच भी बैठा दी



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अजय पाल शर्मा ने बीती रात विभिन्न थानों के 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए जांच बैठा दी है। जिले के विभिन्न थानों का प्रपत्र रजिस्टर मंगवाया, जिससे आवेदकों से मोबाइल से फीडबैक लिया जा सके। इसमें आवेदकों का मोबाइल नंबर अंकित नहीं था। इससे स्पष्ट है कि जान-बूझकर आवेदकों का नंबर अंकित नहीं किया गया। इस संबंध में कई बार निर्देश दिए गए हैं, जो लापरवाही और उदासीनता का परिचायक है। 


इनमें जफराबाद थाने के मुख्य आरक्षी अजय तिवारी, लाइन बाजार थाना के मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार, कोतवाली के मुख्य आरक्षी मिथिलेश कुमार सिंह, मीरगंज थाने के मुख्य आरक्षी रमेश सिंह, चंदवक के आरक्षी पवन साहनी, सिकरारा थाने के आरक्षी अभय यादव, तेजीबाजार आरक्षी सत्यम सिंह, बक्शा के कनिष्ठ आरक्षी विकास गुप्ता, केराकत के आरक्षी अजीत कुमार, गौरा बादशाहपुर के आरक्षी रोहन कुमार, पंवारा के आरक्षी संदीप कुमार पर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस की स्वच्छ और प्रभावी छवि बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है।

आजमगढ़ निजामाबाद गांव में निर्माण कार्य रोके जाने के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


 आजमगढ़ निजामाबाद गांव में निर्माण कार्य रोके जाने के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन



नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील मुख्यालय पर बुधवार को दोपहर एक बजे मोइयां मकदूमपुर गांव में निर्माण कार्य रोके जाने के विरोध में महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। गुंजा सोनकर ने बताया कि मोइयां मकदूमपुर गांव 19 बिस्वा हमारी बैनामा शुदा जमीन है। जिसपर तहसील प्रशासन द्वारा मापी कर पत्थर स्थाई कर दिया गया। जिसके बाद आठ फुट ऊंची बाउंड्री वाल भी बन गई। लेकिन अब प्रशासन द्वारा हमे मानसिक रूप से हैरान परेशान करने की नीयत से निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। 


जबकि पैमाइस द्वारा बैनामा शुदा जमीन में से मुझे लगभग 14 बिस्वा कम जमीन दी गई है। इसके बादजूद भी भूमाफिया द्वारा प्रशासन की मिली भगत से निर्माण कार्य मे अवरोध उतपन्न किया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि कई बार शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस अवसर पर गुंजा सोनकर, प्रेमा, सारदा, संगीता, मनीषा, सीमा, प्रभावती देवी, राधिका, गुलाबी आदि उपस्थित रही।

आजमगढ़ जहानागंज नहर के किनारे अवशेष मिलने से मचा हड़कंप व्यक्ति के शव का अवशेष होने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस


 आजमगढ़ जहानागंज नहर के किनारे अवशेष मिलने से मचा हड़कंप


व्यक्ति के शव का अवशेष होने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के गोडसर गांव में नहर के किनारे एक अवशेष मिला। अवशेष मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मंगलवार की देर रात जहानागंज थाना क्षेत्र के श्री राम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के समीप नहर के किनारे अवशेष देखा गया। जिसे देखने से किसी व्यक्ति का अवशेष प्रतीत हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि यह किसी के कमर के ऊपर के हिस्से का भाग है। जिसे जानवरों द्वारा नोचा गया है। 


अवशेष मिलने की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष जहानागंज केके गुप्ता ने बताया कि अवशेष को देखने से ऐसा लग रहा है कि कोई जानवर इसको नोंच कर खा लिया है। फिलहाल शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बता सकते हैं।

बरेली प्रेम विवाह के बाद घर लौटे दंपती तो तड़तड़ाईं गोलियां युवती पक्ष ने इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए घटना को दिया अंजाम, 12 घायल


 बरेली प्रेम विवाह के बाद घर लौटे दंपती तो तड़तड़ाईं गोलियां



युवती पक्ष ने इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए घटना को दिया अंजाम, 12 घायल




उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीर बहोड़ा में मंगलवार सुबह एक ही समुदाय के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दरअसल, प्रेम विवाह कर डेढ़ महीने बाद जब प्रेमी युगल घर लौटा तो युवती पक्ष ने इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। बचाव में दूसरे पक्ष के लोग भी भिड़ गए। लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चले और फायरिंग की गई। दोनों पक्षों के कुल 12 लोग घायल हुए हैं। इतने ही लोगों पर रिपोर्ट कराई गई है। पीर बहोड़ा निवासी असलम मंसूरी ने मंगलवार शाम दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि मोहल्ले की निशा से उनका प्रेम प्रसंग था। अक्तूबर की शुरुआत में दोनों घर से चले गए और कोर्ट मैरिज कर ली। निशा के पिता रियासत नवी ने उनके खिलाफ बेटी को फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट लिखवा दी। उन्होंने बालिग होने और नियमानुसार विवाह करने का साक्ष्य इज्जतनगर पुलिस के सामने पेश किया। तब पुलिस ने निशा के बयान लेकर मुकदमा खत्म कर दिया। असलम ने बताया कि दोनों अभी तक किराये पर रह रहे थे। सोमवार शाम वह निशा को लेकर अपने घर लौटे थे।


असलम के मुताबिक मंगलवार सुबह लगभग सवा आठ बजे उनका भाई तस्लीम अपनी दुकान पर जा रहा था। ईदगाह चौराहे पर निशा के परिजन उसे घेरकर पीटने लगे। सूचना पर वह लोग भी ईदगाह चौराहे पर पहुंच गए। वहां आरोपियों ने ईंट-पत्थर, डंडों और सरिया से उन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। फायरिंग भी की। इससे उनके भाई इरफान उर्फ राजा के पैर में गोली लग गई। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।


पुलिस के मुताबिक असलम मंसूरी पक्ष के आरिफ, तस्लीम, इरफान, नन्हे, पप्पू, छोटे, असलम, राजा और बाबू घायल हुए हैं, जबकि निशा पक्ष के इस्लाम नवी, इस्लाम राजा, मोहम्मद नबी घायल हुए हैं। जिला अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। असलम की ओर से रियासत नवी, रब्बान, अर्सलान, जिलानी, उवैस, अनस, अमरुद्दीन, आदिल, अस्लाम रजा, इस्लाम नवी, रिहान व मोहम्मद नवी के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। युवती पक्ष के आरोपी घर बंद करके फरार हो गए हैं। उनकी ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।


पुलिस के मुताबिक दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं पर जातियां अलग हैं। असलम मंसूरी बिरादरी का है तो निशा शेख बिरादरी से है। निशा के परिजनों की नाराजगी इस बात पर ही थी कि उसने उनसे अपेक्षाकृत छोटी बिरादरी में शादी क्यों कर ली? इसलिए पहले उन्होंने रिपोर्ट लिखवाकर कार्रवाई की अपेक्षा की, पर पुलिस ने निशा के बालिग होने की वजह से असलम पर कार्रवाई नहीं की तो वह उससे बदला चुकाने की बात मन में रखकर बैठ गए। हो सकता है कि ज्यादा समय बीतता तो उनका गुस्सा शांत हो जाता पर डेढ़ महीने बाद ही निशा के पति संग घर आ जाने से वे भड़क गए और हमला कर दिया।


पीर बहोड़ा में मंगलवार को बड़े बवाल की तैयारी थी। दरअसल, शाम के वक्त जैसे ही निशा और असलम अपने घर पहुंचे तो निशा के घरवालों ने उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया। रात में ही घर में डंडे व ईंट-पत्थर जुटा लिए गए। तमंचा व कारतूस की भी व्यवस्था की गई। ये लोग फायरिंग कर बड़ी घटना कर सकते थे, लेकिन उनको मौका नहीं मिला। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसपी सिटी मानुष पारीक, एसएसपी अनुराग आर्य ने भी मौका मुआयना कर गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया।