Saturday, 14 December 2024

हापुड़ धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन काटकर की हत्या शनिवार सुबह हुए विवाद के बाद दिया घटना को अंजाम

 

हापुड़ धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन काटकर की हत्या



शनिवार सुबह हुए विवाद के बाद दिया घटना को अंजाम



उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुक्तेश्वर में शनिवार सुबह को पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्यारोपी पति मौके से फरार हो गया। हत्याकांड से गांव में अफरा तफरी मच गई। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ, थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह को ग्राम मुक्तेश्वर निवासी रमेश और उसकी पत्नी संगीता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रमेश ने पत्नी संगीता के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्याकांड के बाद आरोपी पति फरार हो गया। हत्याकांड की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।


हत्याकांड की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी की। बताया गया कि मृतका के चार बच्चे 16 वर्षीय लवी, 11 वर्षीय छवि, आठ वर्षीय पुत्र वंश और दो वर्षीय पुत्र हर्ष है। दोनों पुत्रियां स्कूल गई थी। घटना के समय रमेश के पिता खेत पर गन्ने छिलने गए थे जबकि उसकी मां विमला घर पर थी जो सही से देख नहीं पाती है और सुन भी नहीं पाती है। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पति पत्नी का विवाद सामने आया है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सीतापुर/कन्नौज दरोगा ने पत्नी को दी थर्ड डिग्री करंट लगाया और जलती रॉड से दागा, मुकदमा दर्ज


 सीतापुर/कन्नौज दरोगा ने पत्नी को दी थर्ड डिग्री



करंट लगाया और जलती रॉड से दागा, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के सीतापुर के जेल चौकी इंचार्ज पर कन्नौज में उनकी पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। दरोगा पर उनकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न समेत मारपीट, दूसरी शादी, एक बेटा होने का आरोप लगाकर कोर्ट में तहरीर दी थी। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की है। पीड़िता ने मारने पीटने और करंट लगाकर जलती हुई राड से दागने का भी आरोप लगाया है।


कन्नौज कोर्ट में तहरीर देते हुए बताया कि संध्या पुत्री गंगादयाल निवासी सलेमपुर तारा बांगर थाना व जिला कन्नौज से उनकी शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 2005 में अस्मित भारतीय पुत्र भैयालाल निवासी मलिकपुर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज से हुई थी। शादी के बाद से पति व ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज को लेकर प्रताड़ना के साथ साथ मारपीट करते थे। दरोगा पति दूसरी शादी करने की बराबर धमकी देता रहा। पुलिस में भर्ती को ससुराल पक्ष से पैसे की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर अस्मित, भाई बन्टी, बहन तेजस्वी, बेबी एवं मां उर्मिला ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे प्रताड़ित करने लगे। बेटी की परेशानी देख पिता ने 10 लाख रुपये उसके ससुरालवालों को दिए। इसके बाद अस्मित की पुलिस में नौकरी लग गई और इस समय वह सीतापुर जनपद की जेल चौकी में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है। आरोप लगाया कि पति ने चोरी छिपे दूसरी लड़की के साथ विवाह रचा लिया। उससे एक बेटा भी है। जानकारी मिलने पर पीड़िता ने आपत्ति जताई तो अस्मित ने उसके साथ मारपीट की करंट लगाया और गर्म रॉड से जला दिया।


 आरोप लगाया कि उसको जान से मारने की नीयत से कन्नौज स्थित एक मकान में बंद कर दिया। जानकारी मिलने पर मायके वालों ने पहुंचकर संध्या को मुक्त कराया और उसका उपचार भी कराया। उसने बताया कि मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। अंत में उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत पांच ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 958/2024 अंतर्गत धारा 85,115(2),352,351(2),127(2),82(1) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आजमगढ़ देवगांव सांझा चूल्हा ढाबा नेशनल हाईवे मोलनापुर का हुआ उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओम प्रकाश सिंह तिलखरा ने पूजन अर्चन कर तथा फीता काटकर किया।


 आजमगढ़ देवगांव सांझा चूल्हा ढाबा नेशनल हाईवे मोलनापुर का हुआ उद्घाटन 


भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओम प्रकाश सिंह तिलखरा ने पूजन अर्चन कर तथा फीता काटकर किया। 



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के देवगांव क्षेत्र मे सांझा चूल्हा ढाबा के मालिक पत्रकारिता जगत के प्रसिद्ध व्यक्ति तथा  प्रमुख समाजसेवी प्रशांत शुक्ला ने मुख्य अतिथि तथा उपस्थित क्षेत्र वासियों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। पूर्व क्षेत्रीय संयोजक तथा पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा ने कहा की सांझा चूल्हा ढाबा यात्रा करहे लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यहां पर स्वास्थ्य परक व्यंजन परोसे जायेंगे।


गुणवत्तायुक्त पोषक आहार ही इस ढ़ाबे की प्रमुख विशेषता होगी ।यहां शाकाहारी तथा मांसाहारी भोजन भी मिलेंगे। इसके साथ ही जलपान, नाश्ता काफी आदि  सुविधाएं भी यहां उपलब्ध होंगी।यह ढ़ाबा राहगीरों में लोकप्रिय हो ऐसी मेरी शुभकामना है। ढ़ाबे के मालिक वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत शुक्ला ने कहा कि इस क्षेत्र में कोई अच्छा ढ़ाबा नहीं था। राहगीरों को अच्छी सुविधा नहीं मिल पाती थी। इसको ध्यान में रखते हुए मैंने सांझा चूल्हा ढाबा प्रारंभ किया है। यह ढाबा  उत्तम सुविधाओं से युक्त है। यहां आने पर यात्रियों को अच्छा अनुभव होगा।

 इस अवसर पर प्रधान उमाशंकर मिश्र, महेंद्र मिश्र, बबलू प्रधान ,गौरव सिंह ,राजेश राय, सुनील गुप्त, विद्युत चौरसिया, रमेश  मौर्य,सुनील राय पिंटू, प्रांजनेय शुक्ल, प्रांजल शुक्ल, रुद्र प्रताप शुक्ल, राजेंद्र तिवारी, रवींद्र तिवारी, अभिषेक सिंह, मुकेश यादव रिंकु मौर्या सहित सैकड़ो की संख्या में लोग  उद्घाटन कार्यक्रम के सहभागी बने।

आजमगढ़ निजामाबाद 10 हजार रुपये घूस लेते लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार प्रयास संगठन के सहयोग से एन्टी करप्शन की टीम ने दबोचा


 आजमगढ़ निजामाबाद 10 हजार रुपये घूस लेते लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार



प्रयास संगठन के सहयोग से एन्टी करप्शन की टीम ने दबोचा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के निजामाबाद लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी को 10000 रूपये रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने तहबरपुर थाने के बगल से रंगे हाथ दबोच लिया। लेखपाल द्वारा शिकायतकर्ता सोंढरी गांव निवासी सत्यम राय से पैमाइश तथा रिपोर्ट लगाने के नाम पर घूस की मांग की जा रही थी। पीड़ित द्वारा प्रयास संगठन से संपर्क किया गया। प्रयास संगठन द्वारा भ्रष्टाचार निवारण शाखा पर प्रार्थना पत्र दिलवाया गया मामले में आरोपी लेखपाल को घूस लेते हुए रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया।



बता दें कि उक्त लेखपाल के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने लेखपाल पर खतौनी फीडिंग में की जा रही अनियमितता व धोखाधड़ी किये जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा था। मामला ग्रामसभा हरैया तहसील निजामाबाद का है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हल्का के लेखपाल द्वारा गांव की चकबन्दी 8 दिसम्बर 2023 को निरस्त कर राजस्व अभिलेख खतौनी तहसील मुख्यालय निजामाबाद वापस भेज दिया गया। लेखपाल राम दयाल त्रिपाठी द्वारा खतौनी की फीडिंग कराई गई है। जिसमें गांव के विवादित लोगों से मिलकर चकबन्दी के विवादित आदेशों का अनुपालन खतौनी में कर दिया गया है ग्राम सभा की सार्वजनिक संपत्तियों खलिहान, चारागाह, पोखरी, भीटा, उसर, बंजर, सौरहन आदि पर पैसा लेकर सीधे नाम दर्ज कर दिया गया है। इतना ही नहीं दूसरे गांव के लोगों का भी नाम ग्रामसभा की सार्वजनिक जमीनों पर दर्ज कर दिया गया है।

वाराणसी क्राइम मीटिंग में ही इंस्पेक्टर को कर दिया लाइन हाजिर व्यापारियों से दुर्व्यवहार और अतिक्रमण को लेकर गिरी गाज


 वाराणसी क्राइम मीटिंग में ही इंस्पेक्टर को कर दिया लाइन हाजिर


व्यापारियों से दुर्व्यवहार और अतिक्रमण को लेकर गिरी गाज




उत्तर प्रदेश के वाराणसी विशेश्वरगंज मंडी के व्यापारियों से दुर्व्यवहार और अतिक्रमण नहीं रोक पाने में कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव सिंह को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग में लाइन हाजिर कर दिया। वर्तमान प्रभारी एएचटीयू को कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों के लिए मानक तय किए। उन्होंने कहा कि मानक पर खरा नहीं उतरने वाले थाना प्रभारियों को थानेदारी छोड़नी होगी। उन्होंने कहा कि जनता से दुर्व्यवहार करने पर कठोर कार्रवाई होगी।

आयुक्त मोहित ने थाना प्रभारी को थाने में नियुक्त पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक माह थाना स्तर पर सैनिक-सम्मेलन करने, सीएम डैसबोर्ड में वाराणसी कमिश्नरेट को जनवरी माह में टॉप-10 में स्थान प्राप्त किए जाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि हत्या, लूट चोरी, छिनैती के अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करें। बराबर निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोली जाए। महिला एवं बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए बाजारों व विद्यालयों के आसपास व आवागमन के मार्गों पर सक्रिय रहें।


पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपराध, कानून-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था के लिए विशेष अभियान चलाएं। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करें। यातायात में बाधक बनने वालों पर कार्रवाई करें। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार, माल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील स्थानों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध करते हुए निगरानी करें। सीसी कैमरे व ड्रोन कैमरों का उपयोग कर निगरानी की जाए। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा आदि रहे।