मऊ सास-बहू की लड़ाई में बेटा बना हत्यारा
कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर ली भाभी की जान
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के कोल्हाड़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर सास-बहू में कहासुनी हुई। इस बीच काम से लौटे बेटे को जब विवाद का पता चला तो वह आग बबूला हो उठा। उसने मां से विवाद कर रही भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर में ताबडतोड़ हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पुलिस मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ निवासी सीमा (35) का पति मकरध्वज बाहर काम करता है। इधर, सीमा का परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार की देर शाम करीब नौ बजे सीमा और उसकी सास का इसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। इस बीच काम से लौटे उसके देवर छोटेलाल ने देखा तो पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला मारपीट तक पहुंच गया तो वह घर में रखी कुल्हाड़ी से सीमा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस बीच सीमा की चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसओ धर्मेंद्र सिंह ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद भाग रहे आरोपी छोटेलाल को पुलिस ने पकड़ लिया। उधर, मृतका के पिता योंगेद्र राजभर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छोटेलाल के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। मृतका का पति मकरध्वज मुंबई में काम करता है। अभी वह मुंबई में ही है। पत्नी की हत्या की सूचना पाकर वह गांव के लिए निकल गया है। मृतका के तीन बच्चें है, जो घटना के बाद से ही बिलख रहे हैं। बच्चों का रोना देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। उधर, घटना के बाद आहत मृतका के पिता योगेंद्र राजभर ने कहा कि सीमा और उसके ससुराल वालों में काफी समय से विवाद चला आ रहा था, लेकिन वह इस हद तक चले जाएंगे उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था। बताया कि आरोपी छोटेलाल राजभर के पिता श्यामलाल की दो शादी हुई है। एक मां से दो भाई जबकि दूसरी मां से उसका दामाद मकरध्वज, बजरंगी, छोटेलाल हैं। छोटेलाल की शादी नहीं हुई है, वह अभी वेल्डिंग का काम करता है। बताया कि आरोपी घटना के समय शराब के नशे में था। एसपी मऊ इलामारन जी ने बताया कि मामला संज्ञान में है, पुलिस इस मामले में पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।