Friday, 13 December 2024

मऊ सास-बहू की लड़ाई में बेटा बना हत्यारा कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर ली भाभी की जान


 मऊ सास-बहू की लड़ाई में बेटा बना हत्यारा



कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर ली भाभी की जान



उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के कोल्हाड़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर सास-बहू में कहासुनी हुई। इस बीच काम से लौटे बेटे को जब विवाद का पता चला तो वह आग बबूला हो उठा। उसने मां से विवाद कर रही भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर में ताबडतोड़ हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पुलिस मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ निवासी सीमा (35) का पति मकरध्वज बाहर काम करता है। इधर, सीमा का परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार की देर शाम करीब नौ बजे सीमा और उसकी सास का इसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। इस बीच काम से लौटे उसके देवर छोटेलाल ने देखा तो पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला मारपीट तक पहुंच गया तो वह घर में रखी कुल्हाड़ी से सीमा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।


इस बीच सीमा की चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसओ धर्मेंद्र सिंह ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद भाग रहे आरोपी छोटेलाल को पुलिस ने पकड़ लिया। उधर, मृतका के पिता योंगेद्र राजभर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छोटेलाल के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। मृतका का पति मकरध्वज मुंबई में काम करता है। अभी वह मुंबई में ही है। पत्नी की हत्या की सूचना पाकर वह गांव के लिए निकल गया है। मृतका के तीन बच्चें है, जो घटना के बाद से ही बिलख रहे हैं। बच्चों का रोना देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। उधर, घटना के बाद आहत मृतका के पिता योगेंद्र राजभर ने कहा कि सीमा और उसके ससुराल वालों में काफी समय से विवाद चला आ रहा था, लेकिन वह इस हद तक चले जाएंगे उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था। बताया कि आरोपी छोटेलाल राजभर के पिता श्यामलाल की दो शादी हुई है। एक मां से दो भाई जबकि दूसरी मां से उसका दामाद मकरध्वज, बजरंगी, छोटेलाल हैं। छोटेलाल की शादी नहीं हुई है, वह अभी वेल्डिंग का काम करता है। बताया कि आरोपी घटना के समय शराब के नशे में था। एसपी मऊ इलामारन जी ने बताया कि मामला संज्ञान में है, पुलिस इस मामले में पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मथुरा महिला दरोगा की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत शादी की पहली सालगिरह...ऐसे मातम में बदल गईं खुशियां पिता के निधन के बाद कड़ी मेहनत कर पाई थी पुलिस की नौकरी


 मथुरा महिला दरोगा की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत


शादी की पहली सालगिरह...ऐसे मातम में बदल गईं खुशियां


पिता के निधन के बाद कड़ी मेहनत कर पाई थी पुलिस की नौकरी



उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक हादसे में प्रयागराज के नैनी थाने में तैनात महिला दरोगा की मौत हो गई। 2018 में पिता की मौत के बाद महिला दरोगा नेहा शुक्ला ने परिवार की पूरी जिम्मेदारी संभाल ली थी। शादी के बाद नौकरी करते हुए वह मायके और ससुराल दोनों की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही थीं। प्रयागराज के नैनी थाने में तैनात एसआई नेहा शुक्ला की शादी 8 दिसंबर 2023 को दिल्ली के नेहरू नगर निवासी आदेश कुमार के साथ हुई थी। शादी से पहले ही वह पुलिस में भर्ती हो गई थी। 2022-2023 में ट्रेनिंग करने के बाद एक साल से प्रयागराज के नैनी थाने में एसआई की पद पर कार्यरत थी। पिछले दिनों छुट्टी लेकर घर आई थी। बृहस्पतिवार को उन्हें थाने में रिपोर्ट करनी थी। इसलिए पति के स्विफ्ट कार से प्रयागराज जा रही थीं। जीजा हर्षवर्धन ने बताया कि नेहा मूल रूप से बांदा की रहने वाली थी।


 पिता फूलचंद शुक्ला ने गाजियाबाद में मकान बनवाया तो यहां रहकर ही उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की। बताया कि फूलचंद शुक्ला भी पुलिस में एसआई के पद पर थे। उनकी मृत्यु 2018 में हुई थी। इसके बाद नेहा ने कड़ी मेहनत करके अपने बल पर पुलिस में नौकरी पाई। बताया कि नेहा परिवार की छोटी बहन निधि शुक्ला प्राइवेट जॉब करती है, जबकि उसका भाई प्रांजुल शुक्ला अभी पढ़ाई कर रहे हैं। महिला दरोगा की मौत से मायका और ससुराल दोनों पक्ष में मातम छाया हुआ है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मायका और ससुराल पक्ष के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। इससे पहले ही मथुरा में रहने वाले रिश्तेदार पहुंच गए। यहां उन्हें पता चला कि नेहा की मौत हो गई और पति आदेश कुमा गंभीर रूप से घायल है। आदेश कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उन्हें दिल्ली रेफर कराकर ले गए। पोस्टमार्टम के बाद परिजन ने महिला दरोगा के शव का कृष्णानगर स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया।

आजमगढ़ एसपी कार्यालय में तैनात महिला पुलिसकर्मी के घर लाखों की चोरी पुलिस के साथ डाग स्क्वायड की टीम ने किया मौके की जांच


 आजमगढ़ एसपी कार्यालय में तैनात महिला पुलिसकर्मी के घर लाखों की चोरी


पुलिस के साथ डाग स्क्वायड की टीम ने किया मौके की जांच



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ ठंड की दस्तक के साथ आम तौर चोरी की घटनाओंं में बढ़ोत्तरी हो जाती है। चोरी की घटना के बाद पीड़ित पुलिस पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाते हैं लेकिन जब एसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी के घर में ही चोरी हो जाये तो किस पर आरोप किस पर प्रत्यारोप। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर मोहल्ले की है। मौके पर शहर कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम पहुंचकर जांच-पड़ताल की लेकिन कुछ ठोस सुराग हाथ नहीं लग सके।


जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद निवासी गगन जोशी की पत्नी अंशु गुप्ता आजमगढ़ जनपद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात हैं। वह शहर कोतवाली के रैदोपुर मोहल्ला निवासी विजय कुमार के मकान मेंं कमरा किराए पर लिया था। 15 दिन पूर्व ही वह सिधारी से यहां शिफ्ट हुई थीं। अंशु गुप्ता तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने पति गगन के साथ नौ दिसंबर को प्रयागराज में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के यहां गईं थीं।


 शुक्रवार की दोपहर वह अपने पति के साथ घर पहुंची। घर के मुख्य द्वार पर लगे चैनल गेट का ताला खोला और अंदर गईं तो कमरे की आलमारी का लॉक टूटा हुआ था। सामान बिखरे पड़े थे। आलमारी में रखे करीब ढाई लाख के जेवरात, जरूरी अभिलेख और ब्लैंकेट चोरी हो गए थे। अंशु ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर शहर कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम पहुंच गई। टीम ने घर का कोना-कोना चेक किया। पुलिस घटना को देख दंग रही कि चोर घर का ताला तोड़े बिना घर में घुसे और घर को साफ कर चले गए। टीम को जांच-पड़ताल में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका। एसपी सिटी आजमगढ़ शैलेंद्र लाल ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है। मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

बलिया ट्रक की जांच करने पहुंची पुलिस टीम के उड़े होश कंबल हटाते ही फटी रह गईं अधिकारियों को आंखें 3 दिन पहले जीएसटी विभाग द्वारा पकड़ा गया था ट्रक


 बलिया ट्रक की जांच करने पहुंची पुलिस टीम के उड़े होश


कंबल हटाते ही फटी रह गईं अधिकारियों को आंखें


3 दिन पहले जीएसटी विभाग द्वारा पकड़ा गया था ट्रक




उत्तर प्रदेश के बलिया जिले मे तीन दिन पहले जीएसटी विभाग की ओर से पकड़े गए ट्रक की जांच के दौरान उसमें कंबल की पेटियों के बीच में अवैध रूप से रखी गई शराब भी बरामद हुई। फिलहाल जीएसटी विभाग की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।


 असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी बलिया पंकज खरवार ने अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सोमवार को भरौली में कर चोरी के मामले में एक ट्रक को पकड़ कर नरही थाने के बाहर खड़ा करा दिया गया था। 72 घंटे बीतने के बाद गुरुवार की शाम को टीम ने थाने पर पहुंच कर भौतिक सत्यापन के लिए ट्रक में लदी पेटी को उतरवाया। पेटी में कंबल के कटपीस पैक किए गए थे। अंदर पूरे ट्रक में अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू) की पेटी लदी थी। इसको देखने के बाद सेल टैक्स टीम अवाक रह गई। असिस्टेंट कमिश्नर पंकज खरवार ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों के साथ बलिया पुलिस को दी। इसके बाद नरहीं थाना प्रभारी सुनील चन्द्र तिवारी थाने के बाहर खड़े ट्रक के पास पहुंचे। ट्रक को थाने के अंदर ले गए। ट्रक से शराब की पेटी उतारी नहीं गई थी। कंबल वाली पेटियां थाने के बाहर ही थीं। शराब मिलने के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया। पहले यूपी से ही बिहार में शराब की अवैध तस्करी होती थी। अब ट्रक से पंजाब से शराब भरकर बिहार ले जाई जा रही है।