Monday 30 September 2024

जौनपुर थाना शाहगंज, सरपतहां व खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़। अन्तर्जनपदीय बदमाश, गैगेस्टर में वांछित, शातिर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार कब्जे से तमंचा कारतूस, मोटर साइकिल व नकदी बरामद


 जौनपुर थाना शाहगंज, सरपतहां व खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़।


अन्तर्जनपदीय बदमाश, गैगेस्टर में वांछित, शातिर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार


 कब्जे से तमंचा कारतूस, मोटर साइकिल व नकदी बरामद



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद मे डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज, अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थाना खुटहन, शाहगंज व सरपतहां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।


 दिनांक-29/30 सितम्बर 2024 की रात्रि को अपराध की रोकथाम एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से खुटहन पुलिस टीम द्वारा चेकिग की जा रही थी कि तभी एक मोटर साइकिल सवार पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। थानाध्यक्ष खुटहन मय हमराह द्वारा मोटर साइकिल का पीछा करते हुए आसपास के थानों को बताया गया कि दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल से निजमापुर की तरफ बढ रहे है।


 सूचना पर थाना शाहगंज व थाना सरपतहां पुलिस टीम निजमापुर की तरफ रवाना होकर सघन चेकिंग करने लगी, कुछ समय बाद मोटर साइकिल सवार बदमाश आते हुए दिखे जो पुलिस को देखकर निजमापुर से शाहगंज के तरफ जा रहे खड्डजा के बायी तरफ उतरकर भांगने लगे। पुलिस टीमों द्वारा मौके पर आकर घेराबन्दी की गई, अपने आपको घिरा देखकर हडबडाहट में उनकी मोटरसाइकिल फिसल गयी। पुलिस टीम द्वारा दोनों को आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया परन्तु बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया जाने लगा। आत्मसुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा चलाई गयी गोली से एक बदमाश घायल हो गया व एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। 


घायल बदमाश से पूछताछ में पता चला कि वह अंर्तजनपदीय वांछित, शातिर अभियुक्त आसिफ पुत्र शौकत निवासी हसनाडीह (सोफीगढ) थाना अहिरौला जनपद आजमगढ है तथा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ से गैंगस्टर एक्ट में वाछित है। घायल बदमाश को जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में लेकर ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। 


बदमाश के पास से 01 देशी तमन्चा .315 बोर मय  01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस,  एक मोटर साइकिल व नकदी बरामद हुई, नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


गिरफ्तार अभियुक्त-

1.आसिफ कुरैशी पुत्र शौकत निवासी हसनाडीह (सोफीगढ) थाना अहिरौला जनपद आजमगढ।


आपराधिक इतिहास- 


1.मु0अ0स0-329/2024 धारा-109(1), भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।


2.मु0अ0स0-50/2015 धारा-3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता थाना अहरौला जनपद आजमगढ।


3.मु0अ0स0-128/2019 धारा-5A /8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 307 भादवि  थाना अहरौला जनपद आजमगढ।


4.मु0अ0स0-01/2016 धारा-3/5A /8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता व 307 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ।


5 मु0अ0स0-72/2020 धारा-3/5A /8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता  थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ।


6.मु0अ0स0-66/2022 धारा-3/5A /8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता व 120B, 420, 467, 468, 471 भादवि  थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।


7.मु0अ0स0-36/2023 धारा-307 भादवि थाना खेतासराय़ जनपद जौनपुर।


8.मु0अ0स0-37/2023 धारा-3/5A /8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 थाना खेतासराय़ जनपद जौनपुर।


9.मु0अ0स0-38/2023 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट  थाना खेतासराय़ जनपद जौनपुर।


10.मु0अ0स0-165/2023 धारा-3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।


11.मु0अ0स0-168/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अहिरौला जनपद आजमगढ।


12.मु0अ0स0-302/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना अहिरौला जनपद आजमगढ।


13.मु0अ0स0-19/2024 धारा-3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ।


14.मु0अ0स0-581/2023 धारा-3/5A /8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता व 420,467,471 भादवि थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ। 


बरामदगी का विवरण- 

01 देशी तमन्चा .315 बोर,  01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 खोखा .315 बोर व एक मोटर साइकिल व नकदी।


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1. रोहित कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष थाना शाहगंज जनपद जौनपुर मय हमराह।

2. अरविंद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष थाना सरपतहा जनपद जौनपुर मय हमराह। 

3. दिव्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष थाना खुटहन जनपद जौनपुर मय हमराह।



https://youtu.be/w3zyO4MAh1c?si=eCRA3nOzlmWEex3S

अमरोहा शिक्षिका से इश्क लड़ाना सिपाही को पड़ गया भारी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर


 अमरोहा शिक्षिका से इश्क लड़ाना सिपाही को पड़ गया भारी



फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर


उत्तर प्रदेश के अमरोहा में ड्यूटी के दौरान शिक्षिका से इश्क लड़ाने वाले सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दोनों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इस कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। महकमे में इसकी काफी चर्चा हो रही है।


मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से हरियाणा निवासी इस सिपाही की जिले की डिडौली कोतवाली की इकौंदा पुलिस चौकी पर तैनाती थी। ड्यूटी के दौरान सिपाही क्षेत्र निवासी एक शिक्षिका को अपना दिल दे बैठा। किसी मौके पर हुई मुलाकात के बाद एक-दूसरे पर फिदा हुए दोनों के बीच धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ता गया। मोबाइल पर शुरू हुई बातचीत में झिझक खत्म होने पर दोनों ने बेखौफ होकर क्षेत्र में ही मिलना-जुलना शुरू कर दिया। प्रेम-प्रसंग का क्षेत्र में भी खूब चर्चा चल रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दोनों के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए थे। चर्चा है मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। चौकी इंचार्ज सुंदरलाल ने सिपाही पर की गई कार्रवाई की पुष्टि की। ड्यूटी के दौरान सिपाहियों पर हावी होने वाली इश्क की खुमारी का ये मामला कोई नया नहीं है। जिले में इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 


बीते दिनों शहर कोतवाली की मुरादाबादी गेट पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही को किराए के मकान में ही दूसरे कमरे में रहने वाली विवाहिता के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया था। शक होने पर विवाहिता का पति घर के भीतर छिप गया था। देर रात में ड्यूटी से लौटने के बाद सिपाही जब उसके कमरे में पहुंचा गया तो उसने बाहर से चटखनी लगा दी थी। घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया था।

हमीरपुर चलती कार में महिला सिपाही के साथ घिनौना हरकत क्लिक किए आपत्तिजनक फोटो, रास्ते में छोड़कर भागा


 हमीरपुर चलती कार में महिला सिपाही के साथ घिनौना हरकत



क्लिक किए आपत्तिजनक फोटो, रास्ते में छोड़कर भागा



उत्तर प्रदेश हमीरपुर जिले में तैनात एक महिला आरक्षी ने चलती कार में छेड़खानी कर आपत्तिजनक फोटो खींचने व जानमाल की धमकी देने की सदर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से ललितपुर निवासी महिला आरक्षी ने सदर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार सूरज योगी ने 13 सितंबर 2024 को फोन कर अश्लील फोटो वायरल करने व जानमाल की धमकी दी। वह पिछले एक साल से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। बताया कि 10 अगस्त 2023 को जब वह अपने घर अवकाश पर जा रही थी तो आरोपी उरई बस स्टॉप पर मिला और झांसी छोड़ने का झांसा देकर अपनी कार में बैठा लिया। कार में अश्लीलता की और आपत्तिजनक फोटो ले लिए।


कार उसका एक अन्य दोस्त चला रहा था। भाई को मदद के लिए फोन करने पर आरोपी उसे ग्वालियर बस स्टॉप पर छोड़कर भाग निकले। सदर सीओ राजेश कमल ने बताया कि आरक्षी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

आजमगढ़ अहरौला संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या घर में सोते रहे परिजन, नहीं हो पाई जानकारी गांव के लोगों ने रात में सुनी थी गोली चलने की आवाज


 आजमगढ़ अहरौला संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या



घर में सोते रहे परिजन, नहीं हो पाई जानकारी


गांव के लोगों ने रात में सुनी थी गोली चलने की आवाज




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बगल में सोए हुए एक विकलांग और घर के परिजनों को इसकी भनक भी नहीं लग पाई। सुबह जब घर वाले जगे तब उन्हें घटना की जानकारी हो पाई। गांव के कुछ लोगों ने रात में गोली चलने की आवाज सुनी थी।


जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में पूर्व प्रधान श्रीराम चौहान उम्र 55 वर्ष की बीती रात करीब 1 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। गोली कनपटी में लगी है। बगल में सोए एक विकलांग व्यक्ति और घर में सोए परिजनों को घटना की जानकारी नहीं हो पाई। वहीं गांव के कुछ लोगों ने बताया कि रात में उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। सुबह लगभग 5 बजे परिवार के लोग जब घर से बाहर निकले तब उन्हें घटना की जानकारी हो पाई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई।





https://youtu.be/0_Wu8cnMsCk?si=Kp09pBgUkbnEy1rh




https://www.news9up.com/2024/10/10.html

https://www.news9up.com/2024/10/2_2.html

https://www.news9up.com/2024/10/50.html



https://youtu.be/3rflwUivaHI?si=5W1VPwGU1QaLo9Xx


लखनऊ 3 जिलों के अधीक्षण अभियंता निलंबित इस मामले में लापरवाही करने पर हुई कार्रवाई


 लखनऊ 3 जिलों के अधीक्षण अभियंता निलंबित



इस मामले में लापरवाही करने पर हुई कार्रवाई




उत्तर प्रदेश लखनऊ, बनारस, अलीगढ़ तथा बरेली शहरी खंड के अधीक्षण अभियंताओं को कार्य एवं दायित्वों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। संबंधित प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया गया है कि अधीक्षण अभियंताओं की कार्यप्रणाली की भी निगरानी बढ़ाई जाए। पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल रविवार को खंडवार वाणिज्यिक और तकनीकी गतविधियों की जानकारी ले रहे थे। इस दौरान बरेली के अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद, वाराणसी के अधीक्षण अभियंता वीपी कठेरिया और अलीगढ़ के अधीक्षण अभियंता आरके मिश्रा ने विभिन्न विषयों पर जवाब ही नहीं दिए। ऐसे में कार्पोरेशन अध्यक्ष ने तीनों अधीक्षण अभियंताओं को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। देर शाम इन सभी को निलंबित कर दिया गया। 


अध्यक्ष ने सभी प्रबंध निदेशकों को भी निर्देशित किया कि अन्य अधीक्षण अभियंताओं की कार्यप्रणाली देखी जाए। उन्होंने विद्युत राजस्व वसूली में वृद्धि करने के लिए कड़े निर्देश दिए। कहा कि जितनी बिजली आपूर्ति की जा रही है उसी हिसाब से बिल वसूली भी की जाए। अभी भी शटडाउन या विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना तत्काल उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए। संचार माध्यम से इसे सार्वजनिक किया जाए।


 यह भी बताया जाए कि कितनी देर में बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी। उन्होंने केस्को, नोएडा सहित अन्य स्थानों से आए बिजली कटौती के प्रकरणों के बारे में भी संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से जानकारी ली। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर कोई भी प्रकरण लंबित न रखा जाए। इसकी हर दिन निगरानी की जाए। उपभोक्ता को आसानी से कनेक्शन दिया जाए। कनेक्शन देने के नाम पर कहीं भी वसूली की शिकायत मिली तो संबंधित कार्मिक के साथ ही खंड स्तरीय अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त कम हो इसके लिए लगातार रखरखाव और अनुरक्षण किया जाए। जहां कहीं भी ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्तता कम नहीं हो रही है, वहां क्षमता वृद्धि की जाए। लाइन हानियों को कम करने के लिए विद्युत चोरी रोकी जाए। जहां बिजली चोरी होने की ज्यादा संभावना है, वहां फीडवार चिन्हांकन करें और अभियान चलाएं। बैठक में कर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार एवं सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।