Friday 13 September 2024

जौनपुर साइबर क्राइम थाना जनपद जौनपुर द्वारा 101 गुमशुदा मोबाइल (कीमत करीब पच्चीस लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द


 

जौनपुर साइबर क्राइम थाना जनपद जौनपुर द्वारा 101 गुमशुदा मोबाइल (कीमत करीब पच्चीस लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द

उत्तर प्रदेश जौनपुर गुमशुदा मोबाइलों के प्रार्थना पत्रों के आधार पर साइबर क्राइम थाना जनपद जौनपुर पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र से पीड़ितों के गुम हुए 101 मोबाइलो को पुलिस के अनुसार दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद किया गया।

 बरामद मोबाईलों में मुख्यतः आईफोन, एप्पल, वन प्लस, वीवो, रेडमी, ओप्पो व समसंग कम्पनी की मोबाइल है, जिनका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये है। बरामद मोबाइल को देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जनपद जौनपुर द्वारा मोबाइल स्वामियों को वितरित किया गया।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 
1. विनय प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना जौनपुर।
2.उ0नि0 दिनेश कुमार, साइबर क्राइम थाना जौनपुर।
3.मु0आ0 अमरनाथ सिंह, मु0आ0 मुकेश कुमार, आरक्षी चन्दन यादव ,आरक्षी संग्राम सिंह यादव, आरक्षी सत्यम गुप्ता, आरक्षी सुगम यादव, आरक्षी प्रफुल्ल यादव, आरक्षी परवेज, आरक्षी अजीत कुमार कन्नौजिया, महिला आरक्षी आकांक्षा सिंह व महिला आरक्षी अंजली सिंह साइबर क्राइम थाना जौनपुर।


साइबर अपराध के प्रति जागरुकता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने के तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकृत करें या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्पडेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करें।




https://youtu.be/pwGBE9CdAU0?si=U9En16i74b6mHiMX

जौनपुर थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-


 जौनपुर थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-



उत्तर प्रदेश जौनपुर थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा वारंटी रामधारी सैनी पुत्र राम वृक्ष उर्फ राम वृज निवासी मनौरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर को सम्बन्धित वारण्ट मु0न0-277/20 धारा-323, 506, 325, 427 भा0द0वि थाना बरसठी जनपद जौनपुर को घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।  


गिरफ्तारी टीम-

थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह थाना बरसठी जौनपुर। 

उ0नि0 मंजीत कुमार थाना बरसठी जौनपुर। 

हे0का0अजय सिंह थाना बरसठी जौनपुर।

का0वकील चौहान थाना बरसठी जनपद जौनपुर।

जौनपुर थाना सरपतहाँ पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को तमंचा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना सरपतहाँ पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को तमंचा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्वेक्षण में थाना सरपतहां पुलिस टीम द्वारा अंगद विन्द पुत्र छोटे लाल विन्द निवासी बसौली थाना सरपतहां जनपद जौनपुर को 01 देशी तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 मिस कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। 


 गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-262/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1.अंगद विन्द पुत्र छोटे लाल विन्द निवासी बसौली थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।

पंजीकृत अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0-262/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरपतहां जौनपुर। 

बरामदगी का विवरण-

एक देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर।


गिरफ्तारी टीम का विवरण-

1.उ0नि0 राम प्रीत राम थाना सरपतहां जौनपुर।

2.हे0का0 आफताब आलम थाना सरपतहाँ जौनपुर।

3.का0 सिजाउद्दीन शेख थाना सरपतहाँ जौनपुर।

आजमगढ़ नगर कोतवाली भाजपा बूथ अध्यक्ष व भाई को बंधक बना कर पीटने का आरोप कार से स्कूटी में साइड लगने के बाद हुई मारपीट के बाद किया सड़क जाम मौके पर सीओ सिटी गौरव शर्मा सहित पुलिस फोर्स पहुंची


 आजमगढ़ नगर कोतवाली भाजपा बूथ अध्यक्ष व भाई को बंधक बना कर पीटने का आरोप


कार से स्कूटी में साइड लगने के बाद हुई मारपीट के बाद किया सड़क जाम


मौके पर सीओ सिटी गौरव शर्मा सहित पुलिस फोर्स पहुंची




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ नगर कोतवाली के लक्षिरामपुर में शुक्रवार की सुबह भाजपा बूथ अध्यक्ष के भाई की कार को ओवर टेक करने के चक्कर में स्कूटी सवार विपक्षी से कहासुनी के दौरान विवाद और मारपीट हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस चौकी पर तहरीर दी।


 बताया जा रहा है कि तहरीर देने से नाराज विपक्षी ने दोपहर में भाजपा बूथ अध्यक्ष और उसके भाई को बंधक बना कर पीटा तथा फायरिंग की। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जुनेदगंज में आजमगढ़ बिलरियागंज मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी द्वारा कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिए जाने पर जाम समाप्त हुआ।


नगर कोतवाली के बलरामपुर श्याम नगर कालोनी निवासी तरूण श्रीवास्वत शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे कार से जुनेदगंज चौराहा से घर जा रहे थे। रास्ते में लक्षिरामपुर के पास विपक्षी रोशन यादव निवासी हरिहरपुर थाना कंधरापुर कार को ओवरटेक करते समय स्कूटी सट गई। जिसे लेकर विपक्षी से विवाद हो गया। तरुण ने विपक्षी पर हाथापाई और मारपीट का आरोप लगाते हुए बलरामपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी। दोपहर करीब एक बजे पीड़ित के भाई भाजपा बूथ अध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव जुनेदगंज अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में विपक्षी और उसके परिवार के लोगों ने उन्हे पकड़ लिया। जुनेदगंज के पास अपने मकान में लेकर चले गए।


 पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके भाई को बंधक बना कर मारने पीटने लगे। जानकारी मिलने पर पीड़ित भी पहुंचा तो दोनो भाई को विपक्षी ने जम कर पीटा। किसी तरह से दोनों भाई बच कर भागे तो भागते समय विपक्षी ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज से राहगीरों और आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। 


घटना के बाद भाजपा बूथ अध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव ने अपने साथियों को जानकारी दी। इसके बाद दर्जनों की संख्या में लोग जुनेदगंज पहुंच गए। कार्रवाई की मांग को लेकर आजमगढ़ बिलरियागंज मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे आवागमन करीब एक घंटे तक बाधित रहा। घटना की सूचना मिलने पर नगर कोतवाली की पुलिस और सीओ सिटी गौरव शर्मा मौके पर पहुंच गए। कार्रवाई की आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। कोतवाल शशि मौली पांडेय ने बताया कि रोशन यादव सहित अन्य के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

आजमगढ़ बरदह/सरायमीर सरेराह भर दी युवती की मांग डाक्टर के यहां दवा लेने जा रही थी युवती, जांच में जुटी पुलिस


 आजमगढ़ बरदह/सरायमीर सरेराह भर दी युवती की मांग



डाक्टर के यहां दवा लेने जा रही थी युवती, जांच में जुटी पुलिस




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ घर से दवा लेने जा रही युवती को रास्ते में रोक कर युवती की मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया। बताया जा रहा है कि जनपद आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की रहने वाली एक युवती बरदह थाना क्षेत्र के मुड़हर में किसी डॉक्टर के यहां इलाज के लिए जा रही थी।


 इस दौरान स्थानीय थाना क्षेत्र के भरसारी गांव के पास एक युवक द्वारा युवती की मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया गया। कुछ लोगों का कहना है कि युवती की मांग में सिंदूर भरने वाला वह युवक युवती का प्रेमी है। युवती की शादी कहीं और होने वाली थी, जिसके विरोध में उसने घटना को अंजाम दिया है। युवती के द्वारा बरदह थाने में तहरीर दी गई है। बरदह थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में युवती पक्ष द्वारा तहरीर प्राप्त कर ली गई है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है, जांचोपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।