Wednesday 24 July 2024

आजमगढ़ दीदारगंज का लाल बना एसपी हापुड़

आजमगढ़ दीदारगंज का लाल बना एसपी हापुड़



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत दीदारगंज थाना के खरसहन कला गांव निवासी कुंवर ज्ञानंजय सिंह (आईपीएस) को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, इसके पहले वे गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्ननरेट पद पर तैनात थे। कुंवर ज्ञानंजय सिंह को पुलिस अधीक्षक हापुड़ बनाए जाने पर उनके गांव खरसहन कला तथा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

 

जौनपुर थाना सरपतहाँ पुलिस द्वारा अपहरण के 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

जौनपुर थाना सरपतहाँ पुलिस द्वारा अपहरण के 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार



 उत्तर प्रदेश जौनपुर थाना सरपतहाँ पुलिस टीम द्वारा अपहरण के वांछित अभियुक्त बृजभान पुत्र स्व0 राममूरत निवासी भैसौली थाना सरपतहाँ जिला जौनपुर को सम्बन्धित मु0अ0सं0 192/2024 धारा 137(2)/87 बीएनएसएस को आज दिनांक 24.07.2024 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।


अभियुक्त का विवरण- 

1. बृजभान पुत्र स्व0 राममूरत निवासी भैसौली थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर।

पंजीकृत अभियोग-

1.मु0अ0सं0 192/2024 धारा 137(2)/87 बीएनएसएस थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।


गिरफ्तारी टीम का विवरण-

1. उ0नि0 प्रेमशंकर सिंह थाना सरपतहां, जौनपुर।

2. हे0का0 संजीव कुमार सिंह  थाना सरपतहां, जौनपुर।

3. हे0का0 आफताब अहमद थाना सरपतहां, जौनपुर।

 

जौनपुर थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम द्वारा नाबालिग अपह्रता को बरामद कर परिजनो को किया गया सुपुर्द


 जौनपुर थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम द्वारा नाबालिग अपह्रता को बरामद कर परिजनो को किया गया सुपुर्द


उत्तर प्रदेश जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपह्रत/गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल दिशा निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ, उमाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम द्वारा प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में मु0अ0स0 192/24 धारा 137 बी.एन.एस. थाना मडियाहूँ जौनपुर से संबंधित नाबालिग अपहृता छोटकी पुत्री सितारा निवासी टोडरपुर थाना राजातलाब वाराणसी हालपता भवानीपुर उसराव थाना मडियाहूँ जौनपुर को आज दिनांक 24.07.2024 को मुखबिर खास कि सूचना पर मडियाहूँ रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया गया।


घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 18.07.2024 को वादिनी सितारा देवी पत्नी विजय निवासी टोडरपुर थाना राजातलाब वाराणसी हालपता भवानीपुर उसराव थाना मडियाहूँ जौनपुर के द्वारा लिखित तहरीरी सूचना दिया गया कि उसकी पुत्री छोटकी उम्र करीब 08 वर्ष दिनांक 10.07.2024 को घर से कहीं चली गयी काफी खोजबीन पर नहीं मिली।


 तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 192/24 धारा 137 बीएनएस थाना मडियाहूँ जौनपुर बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अपहृता छोटकी की पतारसी सुरागरसी की जा रही थी कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि एक छोटी बच्ची मडियाहूँ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर बैठी है, इस सूचना पर मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे। अपृहता का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम छोटकी पुत्री सितारा निवासी टोडरपुर थाना राजातलाब वाराणसी हालपता भवानीपुर उसराव थाना मडियाहूँ जौनपुर बताया, जिसे नियमानुसार महिला आरक्षी की सुपुर्दगी लेकर वापस थाना आया तथा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वादिनी को जरिये दूरभाष अवगत कराते हुए थाने पर बुलाया जिसने अपनी बच्ची की पहचान किया । तत्पश्चात विधिक कार्यवाही करते हुए अपहृता छोटकी उपरोक्त को उसके माता –पिता की सुपुर्दगी में दिया गया । इस कार्यवाही से अपहृता के माता –पिता ने पुलिस की सराहना किये।    

बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-  

1.प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्र थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर।

2.नि0अ0 रामसजन यादव, थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर। 

3.हे0का0 सूरज सोनकर, पवन कुमार यादव थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर।

जौनपुर थाना सुजानगंज पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना सुजानगंज पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश जौनपुर थाना सुजानगंज पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी के नेतृत्व में दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त अरबाज कुरैशी पुत्र इकबाल कुरैशी निवासी ग्राम हिम्मत नगर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर को सम्बन्धित मु0अ0सं0 265/2024 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर को दिनांक 24.07.2024 को दीपकपुर मोड़ के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


अभियुक्त का विवरण-

1. अरबाज कुरैशी पुत्र इकबाल कुरैशी निवासी ग्राम हिम्मत नगर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।

पंजीकृत अभियोग-  

1. मु0अ0सं0 265/2024 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-

1. प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर। 

2. का0 सद्दाम हुसैन थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर। 

3. का0 सतीश राजभर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।