Thursday 13 June 2024

आजमगढ़ जहानागंज पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली लूट के 75 हजार रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद


 आजमगढ़ जहानागंज पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली


लूट के 75 हजार रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के खुदवल गांव के पास बुधवार की रात हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनके पास से लूट के 75 हजार रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।


 प्रभारी निरीक्षक जहानागंज कृष्ण कुमार गुप्ता के अनुसार 02 जून 2024 को प्रशान्त पाण्डेय उर्फ राकू पुत्र स्व. दुर्गा प्रसाद पाण्डेय ग्राम बछवल थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना जहानागंज पर शिकायत की गयी कि वह यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया शाखा सिंहपुर में बैंक मित्र है। चक्रपानपुर बाजार में निधी पुस्तक भण्डार के नाम से उसकी दुकान है। वह अपनी दुकान बन्द करके एकौना-हैदराबाद (सिसवा) रोड से घर जा रहा था कि कब्रिस्तान के पास तीन लड़कों ने रोका और असलहा सटाकर मोबाइल, गाड़ी की चाभी व बैग छिन लिया। जिसमें करीब 3 लाख रुपये नकद, 2 डिवाइस मशीन, 1 ए0टी0एम0 डिवाइस रजिस्टर, ड्रेस और बैंक के कुछ कागजात थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। 


बीती रात गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक जहानागंज कृष्ण कुमार गुप्ता ने मुखबिर की सूचना पर उक्त लूट की घटना में शामिल बदमाशों की डीहा चक्रपानपुर मार्ग पर घेराबंदी की। अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश के पैर में गोली लग गयी। घायल बदमाशों में विशाल यादव उम्र 22 वर्ष पुत्र राजदेव यादव निवासी सिसवां बछवल थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़, आकाश शर्मा उर्फ आर्यन उम्र 21 वर्ष पुत्र प्रहलाद शर्मा निवासी चौबेपुर मटियवना थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ शामिल हैं। जिन्हे समय करीब रात मे 01.50 बजे हिरासत में लेकर ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनके कब्जे से लूट के 75 हजार रुपये, दो तमंचा, कारतूस, बाइक आदि बरामद हुआ है।

आजमगढ़ पूजा सिंह ने जीता आजमगढ़ क्वीन का खिताब जुलाई में होने वाली मिसेज यूपी प्रतियोगिता में लेंगी भाग


 आजमगढ़ पूजा सिंह ने जीता आजमगढ़ क्वीन का खिताब



जुलाई में होने वाली मिसेज यूपी प्रतियोगिता में लेंगी भाग




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले की पुरानी कोतवाली की रहने वाली बहू व दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह ने मिसेज आजमगढ़ क्वीन का खिताब जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। नगर के रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में हुए आडिएंस में पूजा सिंह का मिसेज आजमगढ़ में चयन के साथ ही मिसेज यूपी के लिए पार्टिसिपेट का रास्ता साफ़ हो गया। इस दौरान सिंह को बधाई देने वालों की तांता लगा रहा। 


बता दें कि बुधवार को आजमगढ़ जिले के एक होटल में ओथ्री प्लस लांचिंग फ्रेंड ग्रुप द्वारा मिसेज आजमगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी आयोजक मिसेज यूपी 2023 सोनल श्रीवास्तव रही। कार्यक्रम में जिले की कुल सात महिलाओं ने प्रतिभाग लिया। जिसमे पांच जजों की टीम ने आजमगढ़ जिले की पुरानी कोतवाली की निवासी व दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह को मिसेज आजमगढ़ 2024 चुना गया। यही नहीं मिसेज यूपी के लिए सात जुलाई को जौनपुर में होने वाले प्रतियोगिता के लिए अब पूजा सिंह का रास्ता साफ़ हो गया है। जिसमे प्रदेश के तमाम जिलों की महिलायें प्रतिभाग करेंगी। जिसके बाद मिसेज यूपी का चयन होगा।


 वहीं मिसेज आजमगढ़ क्वीन चुने जाने के बाद पूजा सिंह काफी खुश हैं। उनका कहना है कि उन्होने ऐसी प्रतियोगिता में पहली बार भाग लिया और मिसेस आजमगढ़ क्वीन बनी। उन्होने अन्य महिलाओं को भी ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बतौर जज हीना देसाई, विजय लक्ष्मी मिश्रा, पूनम सिंह, अनामिका सिंह, कंचन मिश्रा ने अपना फैसला सुनाया।

आजमगढ़ मुबारकपुर विद्युत आपूर्ति 2 दिन रहेगी बाधित, बदला जाना है ट्रान्सफार्मर 52 गावों की बिजली आपूर्ति हो सकती है बाधित


 आजमगढ़ मुबारकपुर विद्युत आपूर्ति 2 दिन रहेगी बाधित, बदला जाना है ट्रान्सफार्मर



52 गावों की बिजली आपूर्ति हो सकती है बाधित



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ विद्युत वितरण उपकेंद्र मुबारकपुर पर लगा पांच एमबीए के स्थान पर क्षमता बढ़ाकर दस एमबीए का विद्युत ट्रान्सफार्मर बदले जाने के कारण दो दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपभोक्ता सावधान दिनांक 13 जून 2024 से 14 जून 2024 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


 मुबारकपुर विद्युत वितरण उपकेंद्र पर विद्युत आपूर्ति हेतु लगा पांच एमबीए का विद्युत ट्रान्सफार्मर की क्षमता कम होने के कारण वर्क लोड की समस्या से बार बार ट्रिपिंग होती रहती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए अधिक क्षमता का ट्रान्सफार्मर लगाया जाना है। उक्त आशय के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विद्युत अभियन्ता गुन्जन यादव ने बताया कि आज से ट्रान्सफार्मर बदले जाने का कार्य आरम्भ होकर कल 14 जून तक चलेगा। सठियांव प्रथम व द्वितीय क्षेत्र के 52 गावों की बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है। ट्रान्सफार्मर बदलने के बाद बार बार हो रही विद्युत ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल सकेगी।

जौनपुर थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 09 जिन्दा देशी बम के साथ किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 09 जिन्दा देशी बम के साथ किया गया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर उ0नि0 बृजेश मिश्र पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मो0 हसन पुत्र अब्दुल रशीद ग्राम पवई थाना पवई जिला- आजमगढ़ को 09 जिन्दा देशी बम के साथ आज दिनांक 12 जून 2024 को गिरफ्तार किया गया। 


मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


अभियुक्त का विवरण-


मो0 हसन पुत्र अब्दुल रशीद ग्राम पवई थाना पवई जिला- आजमगढ़


पंजीकृत अभियोग-

1. मु0अ0सं0- 230/2024 धारा- 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना- बदलापुर जनपद-जौनपुर


बरामदगी का विवरण–

1. 09 अदद देशी बम जिन्दा बरामद


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 बृजेश मिश्रा  थाना बदलापुर जौनपुर। 

2. का0 आशुतोष तिवारी  थाना बदलापुर जौनपुर।

3. का0 भरत चौहान थाना बदलापुर जौनपुर।