आजमगढ़ जीयनपुर माफिया कुन्टू सिंह के तालाब की मछलियां हुई नीलाम
अधिकारियों की उपस्थिति में सगड़ी तहसील में हुई नीलामी, एक लाख अठारह हजार की लगी आखिरी बोली
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के तालाब की मछलियों की गुरूवार को नीलामी की गई। जिसमें सबसे ज्यादा एक लाख 18 हजार की बोली लगाकर दशरथ पुत्र स्व० त्रिलोकी द्वारा तालाब की मछलियों को लिया गया।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ मुकदमा नंबर 06/08 सरकार बनाम ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द अधिनियम थाना जीयनपुर में पारित आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के नेतृत्व में तहसील सभागार में नायब तहसीलदार विवेकानंद, थानाध्यक्ष जीयनपुर पुलिस बल की उपस्थिति में ग्राम खालिसपुर स्थित गाटा संख्या 130, 131,132 की भूमि का एक 1/3 भाग तालाब में पालीत मछलियों की नीलामी की गयी, जिसमें दशरथ पुत्र स्व0 त्रिलोकी निवासी अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ तथा फजलुर्रहमान पुत्र अब्दुल्ला निवासी चांदपार थाना जीयनपुर द्वारा नीलामी में प्रतिभाग किया गया, जिसमें सबसे ज्यादा 1,18,000/- (एक लाख अठारह हजार) रुपएं की बोली लगाकर दशरथ पुत्र स्व0 त्रिलोकी द्वारा तालाब की मछलियों को लिया गया।
No comments:
Post a Comment