आजमगढ़ पवई उप निरीक्षक पवई किए गए निलंबित
ड्यूटी के दौरान इस आदमी को सैल्यूट करना पड़ा भारी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने उप निरीक्षक पवई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 4 दिसंबर 2024 को हुई एक घटना के मामले में थाना पवई के अंतर्गत गांव सरायपुर में एक व्यक्ति गगन यादव जो परिवारजनों से मिलने गए थे, उसमें शांति व्यवस्था के लिए एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
जिसमें सब इंस्पेक्टर द्वारा सेल्यूट किया गया जो उनके कर्तव्य और प्रोटोकॉल के नियम के अनुरूप नहीं है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस सूचना का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य को निलंबित किया गया है और उनके विरुद्ध जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे। उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment