आजमगढ़ कप्तानगंज दुकानें बंद कर जताया विरोध, चक्काजाम करने की कोशिश
पुलिस ने संभाला मोर्चा; व्यापारी को गोली मारने का मामला
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में कप्तानगंज बाजार में बीती रात मिठाई की एक दुकान पर रहने वाले एक युवक को मनबढ़ ने रिवॉल्वर से गोली मार दी। इस घटना में लड़के का दाहिना हाथ जख्मी हो गया। इस घटना से क्षुब्ध बाजार के व्यापारियों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को दुकानें बंद कर विरोध जताया। साथ ही चक्का जाम करने का भी प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया। पूरे दिन बाजार में पुलिस बल की तैनाती रही।
कस्बा निवासी शुभम गुप्ता (18) की अहरौला रोड पर श्री स्वीट्स एंड केक पैलेस के नाम से दुकान है। बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान बंद करने के दौरान एक युवक बर्फी लेने आया फिर लौट गया। दोबारा फिर बर्फी लेने आया तो उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। इसी दौरान युवक ने तमंचा निकाल कर फायर कर दिया। गोली शुभम के दाहिने हाथ की कलाई में लगी। जिससे वह जख्मी हो गया। कस्बे के अन्य लोगों ने दौड़ा कर मेहमौनी गली में पकड़ लिया और उसकी धुलाई कर दी। पकड़ा गया युवक विशाल चौबे भाऊपुर रानीसराय जनपद आजमगढ़ का निवासी बताया गया है। जमकर धुलाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। दो अन्य युवक पल्सर बाइक से फरार हो गए। इस घटना के विरोध में नाराज दुकानदारों ने दुकानें दोपहर तक बंद कर विरोध प्रकट किया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज विवेक पांडेय ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। तीन लोग नामजद दो अज्ञात के खिलाफ घायल की छोटी बहन जुली गुप्ता ने तहरीर दी है। एक की गिरफ्तारी कर ली गई है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।
https://www.news9up.com/2024/12/blog-post_57.html
No comments:
Post a Comment